24 फरवरी को बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का निधन हो गया, वह अपने रिश्तेदार की शादी में दुबई गई थी | मोहित मारवा जो की उनके भांजे है, वो उन्हीं की शादी में दुबई गई थी | मोहित मारवा की शादी के चार दिन बाद
श्री देवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया | बाथ टब में गिरने से उनका देहांत हो गया | श्रीदेवी के निधन पर उनके भांजे मोहित मारवा का पहला रिएक्सन आया हैं |
मोहित मारवा ने इन्स्टाग्राम पर श्रीदेवी की एक फिल्म "इंग्लिश -विन्ग्लिश " से श्रीदेवी की एक प्यारी फोटो के साथ एक इमोशनल मेसेज लिखा है, उन्होंने लिखा हैं की " आप लेजेंड से कहीं अधिक हैं आपकी कमी हमेशा खलेगी"
Comments
Post a Comment