श्रीदेवी के मातम पर हँसते हुए पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस जक्लिन फर्नांडेस , श्रीदेवी के आखिरी दर्शन पड़े भारी

bollywood actress Jacqueline Fernandez


जैकलिन को उनका हँसाना बहुत भारी पड़ गया है | उनकी एक हँसी ने उनके जीवन में नफरत का सेलाब ला दिया है | हुआ ये है की
बुधवार को जक्लिन श्रीदेवी के अंतिम दर्शन करने पहुंची थीं | वहां पहुँचने पर उन्होंने कार से नीचे उतरते हुए अपने फैन्स को एक हँसी के साथ अपना चेहरा दिखाया , वो  हँसते हुए कार से नीचे उतरीं जो की उनके फैंस को बिलकुल पसंद नहीं आया | और बस उसके बाद से उनकी समाइल को लेकर ही वो सोसल मीडिया पर ट्रोल होना शुरू हो गईं |
लोगों को उनका ये बर्ताव जरा  भी पसंद नहीं आया और लोगों ने उन्हें भला बुरा कहना शुरू कर दिए |
एक यूजर ने तो उन्हें यहाँ तक कह दिया की अगर इतनी ही हँसी आती है तो उन्हें ऐसी जगहों पर नहीं जाना चाहिए | 
बहुत से लोगों ने तो उन्हें ऐसे मौकों पर ना जाने की नसीहत दी | एक यूजर ने  तो साफ़ साफ़ कहा की अगर उनके दिल में श्रीदेवी की पवित्र आत्मा के लिए ज़रा भी सम्मान नहीं है तो उन्हें सिर्फ मीडिया को दिखाने  ऐसे मौकों पर बिलकुल नहीं जाना चाहिए | ऐसे मौकों पर हंसाने लायक कुछ भी नहीं होता है | 

इंटरनेट पर उन्हें काफी भला - बुरा कहा जा रहा है | 
आपको यह न्यूज़ कैसी लगी हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं !
धन्यवाद !

Trending

एक घर मेँ चार बहनें ... (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

लाल गाय लकड़ी खाए .. (आज की मजेदार पहेली )

एक मंजिला है घर मेरा , उसमें रखा .. (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

कौन - सी चीज है जो गर्मी हो या ठंड .... (आज की मजेदार पहेली )

जब एक आदमी की पत्नी हुई लापता (Joke of the day )

एक दस साल की बच्ची ...( आज की मजेदार हिंदी पहेली )

तालाब की ओर.... दिमाग घुमाने वाली आज की पहेली

कागज का घोडा .. (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

चीनी कहाँ रखी.... (Joke of the day)

वह कौन सी चीज है जिसे हम खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खाते नहीं हैं ? (Quiz)