जानिये कहाँ है बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रेनावत का नया आशियाना

kangna ranawat

बॉलीवुड की खुबशुरत अभिनेत्री कंगना रेनोत ने हिमाचल प्रेदश के मनाली शहर में एक नया घर ले प्रवेश कर लिया है | उनके नए घर की पूजा पाठ करते हुए यह फोटो सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उनके मम्मी - पापा भी उनके साथ हैं | कंगन रेनोत डेली नाम के ट्वीटर अकाउंट पर यह जानकारी दी गई है | मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंगना ने अपना यह घर मनाली के सिम्सा में बनवाया है |
फोटो में हवं पूजा करते हुए कंगा और उनका परिवार दिखाया गया है |


Trending

इस गेम मेँ कमा रहे हैं लाखों ,क्या आपने ट्राइ किया ?

वह कौन सी चीज है जिसे हम खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खाते नहीं हैं ? (Quiz)

लाल गाय लकड़ी खाए .. (आज की मजेदार पहेली )

मुंह फूलाये बैठी थी - यह सच्ची कहानी आपके दिल को छू जाएगी

तालाब की ओर.... दिमाग घुमाने वाली आज की पहेली

हर पत्नी अपने पति से छुपाती है ये पांच बातें

एक मंजिला है घर मेरा , उसमें रखा .. (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

ये खाने से बढ़ रहे हैं खाज खुजली और त्वचा रोग , बचने के लिए अभी जान लें

पत्नी को पहला थप्पड़ : Short Hindi Story

कौन - सी चीज है जो गर्मी हो या ठंड .... (आज की मजेदार पहेली )