जानिये कहाँ है बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रेनावत का नया आशियाना

kangna ranawat

बॉलीवुड की खुबशुरत अभिनेत्री कंगना रेनोत ने हिमाचल प्रेदश के मनाली शहर में एक नया घर ले प्रवेश कर लिया है | उनके नए घर की पूजा पाठ करते हुए यह फोटो सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उनके मम्मी - पापा भी उनके साथ हैं | कंगन रेनोत डेली नाम के ट्वीटर अकाउंट पर यह जानकारी दी गई है | मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंगना ने अपना यह घर मनाली के सिम्सा में बनवाया है |
फोटो में हवं पूजा करते हुए कंगा और उनका परिवार दिखाया गया है |


Trending

एक मंजिला है घर मेरा , उसमें रखा .. (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

तालाब की ओर.... दिमाग घुमाने वाली आज की पहेली

लाल गाय लकड़ी खाए .. (आज की मजेदार पहेली )

एक घर मेँ चार बहनें ... (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

कागज का घोडा .. (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

कौन - सी चीज है जो गर्मी हो या ठंड .... (आज की मजेदार पहेली )

जब एक आदमी की पत्नी हुई लापता (Joke of the day )

वह कौन सी चीज है जिसे हम खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खाते नहीं हैं ? (Quiz)

आज की पहेली (quiz of the day)

सुहागन महिला को कभी नहीं पहननी चाहिए ये चीजे