तानाशाह हिटलर की मौत का अनसुलझा रहस्य

हिटलर 

इतिहास की माने तो 30th अप्रैल 1945 को अडोल्फ हिटलर ने अपने आपको एक सुरंग में मार दिया था यानी के उसने आत्महत्या कर ली थी |
आखिर उसने आत्महत्या क्यों की ? वह भाग भी तो सकता था ? और हो सकता है वो भाग ही गया हो ? लाश का ना मिलना इसी ओर  इशारा करता है की वह भाग गया हो ? 

क्या सोविएत ने सभी को गलत जानकारी दी की हिटलर ने आत्महत्या कर ली ? 
FBI की कार्यवाही के दौरान यह बात सामने आई की सरकार के पास यह जानकारी थी की द्वितीय विश्व युद्ध के बाद हिटलर ज़िंदा था और उसके एंडीज माउंटेन्स में रहने की आशंका जताई जा रही थी |
इस से ये साबित होता है की हिटलर ने सुसाइड नहीं किया बल्कि वह भाग गया | इस से यह भी साबित होता है की हिटलर द्वितीय विश्व युद्ध के बाद भी ज़िंदा था | 

तो क्या हिटलर ने खुद अपनी मौत की झूठी खबर दुनिया में फैलाई थी ? क्या हिटलर दुसरे विश्व युध के बाद भी ज़िंदा था ? 

एक पल के लिए अगर सोचे की हिटलर अगर मौत की खबर ना फैलाता तो क्या होता ? शायद लोग उसे  कहीं से भी खोजकर ज़िंदा जला डालते क्योंकि हिटलर उस समय का सबसे अधिक ना पसंद किया जाने वाला इंसान था और लोग उससे नफरत करते थे , शायद इसीलिए उसने अपनी ही मौत की झूठी खबर दुनिया को दी ताकि वह कहीं छुपकर आराम से अपना जीवन बिता सके |

यह आज भी अनसुलझा रहस्य ही है की हिटलर की मौत हुई थी या वह जिन्दा था और वहां से भाग गया था |
आपको क्या लगता है कमेन्ट कर हमें बताएं ! शेयर करें !

Trending

एक मंजिला है घर मेरा , उसमें रखा .. (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

तालाब की ओर.... दिमाग घुमाने वाली आज की पहेली

लाल गाय लकड़ी खाए .. (आज की मजेदार पहेली )

एक घर मेँ चार बहनें ... (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

कौन - सी चीज है जो गर्मी हो या ठंड .... (आज की मजेदार पहेली )

कागज का घोडा .. (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

जब एक आदमी की पत्नी हुई लापता (Joke of the day )

वह कौन सी चीज है जिसे हम खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खाते नहीं हैं ? (Quiz)

आज की पहेली (quiz of the day)

सुहागन महिला को कभी नहीं पहननी चाहिए ये चीजे