'तुझे तो जूते पडने चाहिए' - राखी सावंत | राखी सावंत ने दिया करारा जवाब

rakhi saavant speak over kapil sharma
rakhi savant

कपिल शर्मा कई दिनों से डिप्रेशन का शिकार हुए हैं | उन्होंने बहुत से अपने शोज भी कैंसिल कर दिए हैं | आपको बता दें की कपिल शर्मा ने कुछ दिन पहले एक रिपोर्टर विक्की लालवानी को फोन कॉल पर ढेर सारी गालियाँ दी जिसको लेकर वो इन्टरनेट पर काफी ट्रोल हुए और लोगों की नफ़रत का शिकार हो गए | 
बॉलीवुड फ़्लैश न्यूज़ पर एक इंटरव्यू में राखी सावंत ने उसी  घटना के बारे में बात करते हुए विक्की लालवानी को ढेर सारी खरी खोटी सूना दी | 

उन्होंने कहा की अगर आप किसी को गाली दोगे तो गाली ही मिलेंगी | उन्होंने कहा की विक्की लालवानी तुम्हें तो चप्पल से मारना चाहिए | कपिल ने तुम्हें गाली देकर बहुत अच्छा किया बल्कि तुम्हें तो चप्पल पड़नी चाहिए थीं | तुम आर्टिस्ट की जूठी खबरें छपते हो ...... 
और भी ढेर सारी खरी खोटी सूना दी राखी सावंत ने न्यूज़ रीपोर्टर विक्की लालवानी को |

ये है पूरा मामला :- 
पत्रकार विक्की लालवानी ने कुछ दिन पहले कपील शर्मा की एक फिल्म को गालियाँ दीन थी , और अगर राखी सावंत की माने तो उन्होंने कपील शर्मा को भीई गालियाँ दी थीं जिसके विरोध में कपील ने भी विक्की लालवानी को ढेर सारी गालियाँ देकर अपनी भडास निकाली थी लेकिन कपिल कॉल रिकोर्डिंग इन्टरनेट पर हर जगह ट्रोल हो गई और लोगों से उन्हें काफी नफ़रत का सामना करना पडा ! 

Trending

इस गेम मेँ कमा रहे हैं लाखों ,क्या आपने ट्राइ किया ?

लाल गाय लकड़ी खाए .. (आज की मजेदार पहेली )

वह कौन सी चीज है जिसे हम खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खाते नहीं हैं ? (Quiz)

मुंह फूलाये बैठी थी - यह सच्ची कहानी आपके दिल को छू जाएगी

तालाब की ओर.... दिमाग घुमाने वाली आज की पहेली

एक मंजिला है घर मेरा , उसमें रखा .. (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

सुहागन महिला को कभी नहीं पहननी चाहिए ये चीजे

हर पत्नी अपने पति से छुपाती है ये पांच बातें

पत्नी को पहला थप्पड़ : Short Hindi Story

ये खाने से बढ़ रहे हैं खाज खुजली और त्वचा रोग , बचने के लिए अभी जान लें