RO और बोतल का पानी पिने वाले एक बार ज़रूर देखें
- Get link
- Other Apps
RO Water is safe?
Health news about RO (water purifier )
क्या आपके घर भी RO लगा है ? क्या आप भी बोतल का पानी पीते हैं ?
यदि आपके या आपके किसी मित्र के घर पर भी RO लगा है , तो यह जान लीजिये की हजारों रूपए खर्च करने के बाद भी आप जो पानी पी रहे हैं वह आपको और आपके परिवार को खतरे में डाल सकता है |
बोतल में मिलाने वाला पानी या RO का पानी उतना सुरक्षित नहीं है जितना आप उसे समझते हैं | कई लोग यह जानते भी हैं लेकिन आजकल घर में RO लगवाना एक फैशन बन गया है | बहुत से लोगो को तो RO का पानी इसलिए पीना पसंद होता है क्योंकि उसका स्वाद मीठा होता है |
लेकिन क्या आप जानते हैं की RO या बोतल के पानी का स्वाद मीठा क्यों होता है ?
जैसा की हम सभी जानते हैं की पानी की गुणवत्ता को Total Dissolved Solids यानी की TDS में मापा जाता है जो की यह बताता है की पानी में कितने % मिनरल्स हैं मौजूद हैं |
सामान्यता अगर TDS 250 से 300 मात्रा में मौजूद हो तो यहाँ सबसे अच्छा माना जाता हैं |
लेकिन 200 से 400 रेंज भी बुरी नहीं होती |
RO का पानी मीठा इसलिए होता है क्योंकि RO या बोतल के पानी का TDS बहुत कम होता है | अधिकतर लोग अपने घर में लगे RO का TDS खुद कम कराते हैं ताकि पानी मीठा लगे जो की सेहत के लिए बहुत हानिकारक होता है | 150 रेंज से कम TDS वाले पानी में आवश्यक मिनरल्स की मात्र बेहद कम हो जाती है |
अकसर स्वाद में मीठे लगाने वाले पानी का TDS 100 से भी कम होता है |
इतने कम TDS वाला पानी हमारे शरीर के लिए बेहद हानिकारक होता है | यह हमारे दिल के लिए बहुत हानिकारक होता है और साथ में हमारे बालों पर भी बुरा प्रभाव डालता है , यही नहीं यह पानी पीने से हमारे शरीर में हारमोंस की भी कमी हो जाती है | मिनरलस जैसे की IRON , Magnesium Calcium हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी होते हैं लेकिन कम TDS वाले पानी में इनकी कमी होती है |
इसलिए अपने घर लगे RO का TDS 250 से 300 रखें ताकि आप जो पानी पी रहे हैं उसमें मिनरल्स की कमी ना हो | क्या आपने ध्यान दिया की पानी की बोतलों पर पहले जहाँ मिनरल्स वाटर लिखा आता था अब वहां पैक्ड पीने का पानी लिखा आने लगा है | स्वास्थ्य विभाग ने यह परिवर्तन कराया है ताकि लोगों को पता चले की वह पानी पिने का पानी जरूर है लेकिन उसमें आवश्यक मिनरल्स की कमी है |
इस समस्या से बचने के लिए , जब कभी भी बहार जाएं तो स्टील की बोतल में पानी ले जाएं और बोतल का पानी जहाँ तक संभव हो बिलकुल ना पीएं और याद से अपने RO का TDS 250 से 300 कराएं !
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो शेयर करें ! कमेन्ट करके हमें बताएं की क्या आपके घर पर RO है , अगर है तो उसका TDS कितना है ?
ऐसी ही नवीनतम जानकारियों के लिए हमें subscribe करें !
Trending
तालाब की ओर.... दिमाग घुमाने वाली आज की पहेली
आज की पहेली पहेली दिमाग को घुमा देने वाली आज की पहेली तालाब की ओर जाते हुए भालू को 6 हाथी दिखे | हर हाथी की पीठ पर 2 बन्दर थे और हर बन्दर के हाथ में एक तोता था | तो बताओ कुल कितने जानवर तालाब की ओर जा रहे थे ? दोस्तों, आज की यह पहेली बहुत ख़ास है क्योंकि इस पहेली का उत्तर देना बहुत आसान सा प्रतीत होता है और लोग झट से अपना जवाब दे देते हैं लेकिन वह जवाब 99 % का गलत होता है !
वह कौन सी चीज है जिसे हम खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खाते नहीं हैं ? (Quiz)
नमस्कार दोस्तों ! वह कौन सी चीज है जिसे हम खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खाते नहीं हैं ? यह प्रशन IAS की परीक्षा में पूछा गया था दोस्तों ! इसे पढ़ने के बाद एक पल के लिए आपको लग रहा होगा की यह तो बेहद मुस्किल सवाल है ? आप दिमाग लगाइए सवाल का जवाब जरूर मिलेगा .... हम आपके जवाब का इंतज़ार कर रहे हैं , कमेन्ट में हमें अपना जवाब दें ! उत्तर - प्लेट (खाना खाने का बर्तन ) << पिछली पहेली देखें अगली पहेली देखें >>
सेक्स ना करने पर आपके शरीर पर पड़ता है ये प्रभाव
Health Tips सेक्स ना करने से शरीर पर होने वाले प्रभाव कभी न कभी हम सभी को सेक्स करने व रोमांस करने की इच्छा होती है, इसमें कोई शर्माने वाली बात नहीं है| जैसे हमारे शरीर को भोजन की आवश्यकता होती है वैसे ही सेक्स की भी होती है | अगर कोई इंसान सेक्स ना करे तो उसके शरीर में अनेक बदलाव होते हैं, या ये कहिये की सेक्स के अभाव में मानव शरीर में अनेक बदलाव होते हैं | आज हम बात करेंगे सेक्स के अभाव में होने वाले बदलाव के बारे में | सेक्स आपकी सोच पर कब्जा कर लेता है सेक्स ना करने की स्थिति में आप हमेशा सेक्स के बारे में ही सोचने लगते हैं | इस बात पर विशवास करें या ना करें लेकिन यह सत्य है | सेक्स करने के लिए कोई पार्टनर ना मिलाने पर आप सेक्स करने के बारे में ही सोचते रहते हैं , जो कोई भी इंसान आपको पसंद होता है आप उसके साथ शारीरिक संबंद बनाने के बारे में सोचने लगते हैं | आपके दिमाग पर होता है गहरा असर लम्बे समय तक सेक्स न करने पर आपके दिमाग पर गहरा प्रभाव होता है जिसकी वजय से आप स्वभाव से चिड़चिड़े हो जाते हैं , आपका तनाव बढ़ जाता है और आपके शरीर को देर रात तक नींद ना
ये खाने से बढ़ रहे हैं खाज खुजली और त्वचा रोग , बचने के लिए अभी जान लें
Health Tips Health News Hindi News Subscribe Us to stay Healthy skin problems आजकल खाज खुजली और तवचा रोग व बीमारियाँ बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं| हर 10 में 4 लोग इसी समस्या से जूझ रहे हैं | किसी को त्वचा रोग है तो किसी को खाज खुजली या दाद की समस्या है | लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं की ये समस्याएँ हमारी अपनी ही गलतियों की वजय से हो रही हैं | आज हम आपको बताएंगे की ये समस्याएँ आखिर क्यों इतनी बढ़ गई हैं और हम लोग कैसे अपना बचाव कर सकते हैं | हम लोग शुद्ध भोंजन खाने पर तो ध्यान देते हैं लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है की किस पदार्थ के साथ क्या खाना चाहिए ? दूध के साथ अंडा खाने से सेहत अच्छी होती है लेकिन क्या अपने यह जानने की कोसिस की है की दूध के साथ हम ऐसा क्या खा रहे हैं जिस से की हमारी सेहत खराब हो रही है ? अगर आप दूध के साथ या दूध पीने के एक घंटे के अन्दर , पहले या बाद में प्याज का सेवन करते हैं तो आप त्वचा रोग , खाज खुजली , दाद और फंगस जैसी भयंकर बीमारियों को बुलावा दे रहे हैं | प्याज खाने के एक घंटे बाद तक अगर आप दूध का सेवन कर
कोरोना वायरस के लक्षण दिखें तो तुरंत इन बातों पर ध्यान दें
जैसा की आप जानते हैं की करोना वायरस पूरी दुनिया मेँ तेजी से फ़ाइल रहा है और इसका कोई उपचार भी नहीं है लेकिन फिर भी कुछ करोना वायरस की चपेट मेँ आए हुए मरीज इस से राहत पाने मेँ सफल हुए हैं । अगर आपको अपने शरीर मेँ करोना वायरस के लक्षण दिखाई दें तो आपको नीचे दी गई बातों पर ध्यान देने की जरूरत है :- करोना वायरस होने के लक्षण यहाँ क्लिक करके जाने ज्यादा से ज्यादा पानी पी जिए और ज्यादा से ज्यादा तरल ली जीए । अच्छी नींद लें , आराम करें । अपने शरीर को गर्म रखें । कमरे मेँ गर्म हीटर आदि की सहायता से कमरे को गर्म रखें । नजदीकी हॉस्पीटल मेँ अपनी जांच कराएं और दावा लें । नारियल पानी पियें ताकि आपके शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़े । इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें !
स्टूडियो को लेकर बिच सड़क कपडे उतारने वाली एक्ट्रेस श्री रेड्डी का बड़ा खुलासा
तेलगु फिल्म की एक्ट्रेस श्री रेड्डी जिन्होंने कुछ दिन पहले काउंसलिंग काउच के विरोध में बीच सड़क पर अपने कपडे उतार दिए थे, उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है | उन्होंने बताया की एक बड़े प्रोडूसर का बेटा मुझे स्टूडियो में बुलाता था, मैं सिर्फ ये कहकर आती थी की सिर्फ बात करने आउंगी लेकिन मेरे आने पर वह दबाव बानकर मेरे साथ सेक्स को अंजाम देता था| स्टूडियो एक सरकारी स्टूडियो है जिसे वह रेड रूम की तरेह अपनी अय्यासियों को पुरी करने के लिए इस्तेमाल कर रहा है | ऐसे व्यक्ति को स्टूडियो क्यों दिया गया है ? स्टूडियो का इस्तेमाल सेक्स करने के लिए किया जा रहा है, यहाँ पर बिना इजाजत के किसी का भी अन्दर आना मना है इसलिए यह सेक्स करने के लिए सबसे सुरक्षित जगह है | इस तरह श्री रेड्डी ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया है | उनके अनुसार स्टूडियो सेक्स करने के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं | श्री रेड्डी का कहना है की लोकल कलाकारों को प्रतिभा दिखाने का कोई भी मौका नहीं दिया जा रहा है | आपको बता दें की इसी के विरोध में उन्होंने बिच सड़क पर अपने कपडे उतारे थे जो की उन्हें बाद में बहुत महंगा पडा था | ऐसा करना एक अपराध होता है और इ
ऐसे पुरुष की पत्नी उसे छोड़कर पराए मर्द से प्यार करती हैं, शुक्राचार्य नीति
शु क्राचार्य वैसे तो दानवों के गुरु थे लेकिन वो बहुत बड़े ज्ञानी और विद्वान थे । उन्होंने सभी को जीवन जीने मेँ सहायक बहुत सी ऐसी नीतियाँ बताई हैं जो इस दुनिया मेँ सबसे ज्यादा सटीक और सही बताई गई हैं । उनके द्वारा बताई गई नीतियों का सम्मान देवता भी करते थे । उन्होंने अपनी नीतियों मेँ एक सेवक से लेकर एक राजा तक के लिए नीतियों की रचना की है जिनका पालन करके सभी खुश और अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं । आज हम आपको उनके द्वारा बताए हुए ऐसे पुरुषों के बारे मेँ बताएंगे जिनकी पत्नी उनका त्याग करके पराए मर्दों से प्यार करती हैं । इस जानकारी को पाकर आप अपने आपको अवश्य बदलें और अपनी पत्नी को गलत रास्ते पर जाने से रोके रखें जिससे आपका जीवन खुशियों भरा रहे। शुक्राचार्य जी ने बताया है की चरित्रहीन दुष्ट महिला के अलावा अगर कोई चरित्रवान महिला गलत रास्ते पर जाती है तो कहीं न कहीं पति की भी गलती होती है । एक महिला के जीवन मेँ उसके पति का व्यवहार बहुत अहमियत रखता है । चलीए जानते हैं कौन से हैं वो पुरुष जिनकी पत्नी उनसे विमुख हो जाती हैं । अत्यंत क्रोधी पुरुष :- अगर किसी महिला का पति बहुत क्रोध करने व
आज की पहेली (quiz of the day)
हैल्लो दोस्तों ! आज की ये पहेली ख़ास है , क्योंकि ज्यादातर लोग पहली बार इसका गलत जवाब ही देते हैं , यही नहीं दूसरी और तीसरी बार भी लोग गलत जवाब देते हैं और गलत जवाब देने के बाद उन्हें पता चलता है की कितनी आसान है ये पहेली ! तो आपने अपना उत्तर सोच लिया ? चलिए अब जानते हैं आखिर इसका उत्तर क्या है ? ऊपर हैं तीन तरबूज, जिनकी किमत है 30 यानी एक तरबूज की कीमत हुई 10 उसके नीचे हैं एक तरबूज और दो अनानास जिनकी कीमत है 20 एक तरबूज की कीमत थी 10 , यानी इसमें दो अनानास की कीमत है 10 अब एक अनानास की कीमत हुई 5 उसके नीचे हैं, एक अनानास और चार केले ध्यान से देखिये चार केले हैं अब , एक अनानास की कीमत थी 5 यानी चार केलों की कीमत है 4 अब एक केले की कीमत हुई 1 अब अनानास + केला X तरबूज =? यानी 5+1 X 10 = ? 60? गलत जवाब ! क्योंकि पहले गुणा खुलती है और उसके बाद में जमा तो इसका उत्तर होगा 15! 5+1X10 5+10 15 उत्तर ! दोस्तों अगर आपको यह पहेली मजेदार लगी हो तो प्लीज शेयर जरूर करें ! और ऎसी ही और पहेलियों के लिए हमे