रक्षा बन्धन क्यों मनाया जाता है ? जानिए रक्षा बंधन से जुडा अनोखा राज

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 

Happy Raksha Bandhan

रक्षा बंधन क्यों मनाया जाता है ? 
क्या आप जानते हैं की रक्षा बंधन क्यों मनाया जाता है ? 

हम आपसे विनती करते हैं की पढ़ने के बाद शेयर जरूर करें ताकि हमारी जो नयी पीढ़ी है उसे पता चले की रक्षा बधन का कितना महत्त्व है ! 

Why We Celebrate Raksha Bandhan

इसलिए मनाया जाता है रक्षा बंधन :- 

बहुत पुराने समय की बात है , रानी कर्णावती व सम्राट हिमायू के बीच हुवे एक किस्से के बाद से रक्षा बंधन की शुरुवात हुई | जब राजपूत व मुस्लिम के बीच युध चल रहा था | रानी कर्णावती चित्तोड़ के राजा की विधवा थी | राजा की अनुपस्थिति में राज्य की रक्षा करा पाना रानी के लिए बहुत बड़ी समस्या थी | उसे समझ नहीं आ रहा था की राज्य की रक्षा कैसे की जाए | उसी दौरान गुजरात के सुलतान बहादुर शाह जफ़र से खुद को व अपने राज्य को बचाने के लिए हिमायु से मदद मांगी | उन्होंने एक धागा (राखी ) हिमायु को भेजा और उनके राज्य को बचाने के लिए मदद मांगी |  रानी की राखी पा कर बादशाह हिमायुं ने उन्हें बहन का दर्जा दे दिया और उन्हें अपनी बहन बना लिया व अपने बहन के राज्य को सुरक्षा प्रदान की और आगे भी अपनी बहन व उसके राज्य की रक्षा करने का वचन दिया | 

तभी से रक्षा बंधन को बहन भाई का पवित्र त्योवार बनाया जाने लागा |
HAPPY RAKSHA BANDHAN JI 
Please Share 

Raksha Bandhan
रक्षा बंधन 
!!रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !!

Trending

एक मंजिला है घर मेरा , उसमें रखा .. (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

लाल गाय लकड़ी खाए .. (आज की मजेदार पहेली )

तालाब की ओर.... दिमाग घुमाने वाली आज की पहेली

सुहागन महिला को कभी नहीं पहननी चाहिए ये चीजे

कागज का घोडा .. (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

एक घर मेँ चार बहनें ... (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

मुंह फूलाये बैठी थी - यह सच्ची कहानी आपके दिल को छू जाएगी

वह कौन सी चीज है जिसे हम खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खाते नहीं हैं ? (Quiz)

जब एक आदमी की पत्नी हुई लापता (Joke of the day )

कौन - सी चीज है जो गर्मी हो या ठंड .... (आज की मजेदार पहेली )