शास्त्रों के अनुसार अगरबत्ती जलाना है सही या गलत

 क्या कभी आपके मन मेँ यह सवाल उठा है की जो अगरबत्ती हम पूजा के समय जलाते हैं वह सही है या गलत ? 

आपने देखा होगा की आजकल अगरबत्ती ज्यादा इस्तेमाल होने लगी है लेकिन पहले के समय मेँ लोग धूप लगाते थे । आजकल मंदिरों मेँ और ज्यादातर पूजा स्थलों पर अगरबत्ती का ही इस्तेमाल होने लगा हैं क्योंकि इसे जलाने मेँ बहुत आसानी होती है और समय भी कम लगता है ।  आज हम आपको इसी के बारे मेँ जानकारी देंगे की अगरबत्ती जलाना कितना सही है और कितना गलत ।  अगर आपको यह जानकारी सही लगे तो अपने परिवार और मित्रों को शेयर करना ना भूलें । 


हिन्दू शास्त्रों के अनुसार जब किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसे जलाया जाता है और उसे जलाने के लिए चिता मेँ बांस की लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है । हिन्दू शास्त्रों मेँ यह साफ - साफ लिखा गया है की किसी भी व्यक्ति को अपने घर मेँ या पूजा स्थल पर बांस की लकड़ी नहीं जलानी चाहिए । ऐसा करने से हमारे जो पित्र होते हैं वो बहुत नाराज हो जाते हैं और हमें पित्र दोष का सामना करना पड़ता है जो हमारे पारिवारिक जीवन के लिए बिल्कुल भी उचित नहीं है । 

आपने देखा होगा की अगरबाती के पैकट पर धूप ही लिखा होता है लेकिन यह उलेखन नहीं किया गया होता की आखिर अगरबत्ती बनाई कैसे जाती है । 

अब हम आपको बता दें की जो अगरबत्ती आप अपने घर मेँ या पूजा स्थल मेँ इस्तेमाल करते हैं वह बांस की लकड़ी से ही बनी होती है और साथ मेँ केमिकल्स भी इसके अंदर इस्तेमाल किए गए होते हैं । अब आप ही सोचिए की केमिकल्स के इस्तेमाल से हमारे घर मेँ बीमारियाँ आएंगी या खुशहाली ? 

दूसरी ओर हमारे हिन्दू शास्त्रों के अनुसार बांस की लकड़ी हमें नहीं जलानी चाहिए और हम अगरबत्ती मेँ रोजाना बांस फूंकते हैं तो हमें पित्र दोष होगा और हमारे परिवार की शांति भंग हो जाएगी ।  अब आप ही सोचिए की केमिकल्स और बांस जलाने से हमारे भगवान खुश कैसे होंगे ? 

हिन्दू शास्त्रों की माने तो  हमें कभी भी अगरबती नहीं जलानी चाहिए । हमें चाहिए की हम धूप लगाएं इसमें थोड़ा समय जरूर लगेगा लेकिन यही सही तरीका है भगवान की पूजा करने का और अपने घर की सुख - शांति बनाए रखने का ।    

उम्मीद करते हैं आजकी यह जानकारी आपको पसंद आई होगी । सही लगे तो अपने सभी दोस्तों को भी यह जानकारी दें ।  

Trending

इस गेम मेँ कमा रहे हैं लाखों ,क्या आपने ट्राइ किया ?

लाल गाय लकड़ी खाए .. (आज की मजेदार पहेली )

वह कौन सी चीज है जिसे हम खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खाते नहीं हैं ? (Quiz)

मुंह फूलाये बैठी थी - यह सच्ची कहानी आपके दिल को छू जाएगी

तालाब की ओर.... दिमाग घुमाने वाली आज की पहेली

एक मंजिला है घर मेरा , उसमें रखा .. (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

सुहागन महिला को कभी नहीं पहननी चाहिए ये चीजे

हर पत्नी अपने पति से छुपाती है ये पांच बातें

पत्नी को पहला थप्पड़ : Short Hindi Story

ये खाने से बढ़ रहे हैं खाज खुजली और त्वचा रोग , बचने के लिए अभी जान लें