पत्नी के लिए करें ये पांच काम , टूट कर चाहने लगेगी आपको

Thoughts on Relationship :-  पत्नी से प्यार पाना हर  व्यक्ति चाहता है लेकिन कुछ भाग्यशाली लोगों को ही पत्नी का सच्चा प्यार नसीब होता है |  सिर्फ शादी होना प्यार होने की गारंटी नहीं होती है , एक औरत बहुत ही नाजुक और भावात्मक रूप से थोड़ी कच्ची होती है इसीलिए वह जल्दी ही किसी की भी बातों में आ जाती है और अपने अच्छे भले रिश्ते को खराब कर बैठती है , लेकिन सभी औरते ऐसी नहीं होती हैं | कुछ औरतें अपने वादे की पक्की और भावात्मक रूप से मजबूत होती हैं और ऐसी औरतें कभी भी अपने पति को दोखा नहीं देती हैं और हमेशा सच्चा प्रेम करती हैं | 


यदि आप भी चाहते हैं की आपकी पत्नी भी आपसे बेहद प्यार करे और आपको टूट कर सच्चा प्यार करे तो आपको कुछ बातें आज से ही माननी होंगी , जैसा की हम आपको निचे बताने वाले हैं | आपका रिश्ता फिलहाल कैसा भी चल रहा हो अगर आप निचे वर्णित बातों का अनुसरण करेंगे तो आपके रिश्ते में सुधार जरुर होगा और आपकी जिन्दगी में प्यार फिर से लौट आएगा | 

 1. परेशानी और बुरे समय में पति का साथ :-   इश्वर ना करे की कभी आपकी पत्नी पर कोई मुसीबत आये या कोई बुरा समय आये लेकिन अगर कभी भी ऐसा होता है तो आपको उनका साथ जरुर देना चाहिए क्योंकि जब आप मुसीबत के समय में अपनी पत्नी के कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ देंगे तो उनके दिल में आपके लिए इज्जत बढ़ जायेगी और प्यार भी सच्चे दिल से हो जाएगा | माता - पिता और भाइयों के बाद एक औरत का सच्चा साथी उसका पति ही होता है और उसे अपने पति से बहुत सी उम्मीदें होती हैं , जैसे की मुसीबत में साथ देना और जीवन भर का साथ निम्भाना और जब आप उसकी उम्मीदों पर खरा उतारते हैं तो वह सच्चे दिल से आपकी हो जाती है | 

2.सेक्स की चाहत को पूरा करना :-   सेक्स के मामले में आज भी औरतें इतनी ज्यादा खुली नहीं हैं और वो इसपर बातें करने में शर्म महसूस करती हैं लेकिन हर औरत को सेक्स की चाहत होती हैं और हर औरत सेक्स का भरपूर मजा लेना चाहती है लेकिन कभी भी इस बारे में वो खुलकर आने पार्टनर से नहीं कहती हैं | यह आपकी जिम्मेदारी है की आप उनकी भावनाओं को समझें और उनके मन को पढने की कोशिश करें | आपको चाहिए की आप उनकी ये दिली इच्छा पूरी करें और हमेशा अच्छे मूड के साथ उनको खुश करें | 

3. स्पेशल फील कराने की चाहत को पूरा करना :-  औरतें इस बारे में ज्यादा बातें नहीं करती और ना ही जाहिर करती हैं लेकिन हर औरत चाहती है की उनका पार्टनर समय समय पर उन्हें स्पेशल फील कराए , समय - समय पर कुछ ऐसा करे की उनको यह एहसास हो की वो उनके पति के लिए बहुत ही स्पेशल हैं और उनके जीवन में साथ होने से उनका जीवन बहुत खास बनता है | किसी भी खास मौके को हाथ से ना जाने दें और हर मौके पर उनके लिए कुछ स्पेशल करें और ऐसा करने के लिए कभी कबार थोड़ा - बहुत खर्चा होता है तो दुखी ना हों | यह भी जरुरी नहीं हैं की आप खर्चा करके ही उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं , आप अपनी भावनाओं को उनके साथ शेयर करके या उनके लिए समय निकाल कर थोड़ा समय प्यार से उनके साथ बिता कर भी उन्हें यह एहसास करा सकते हैं | 

4. रोमांस की चाहत और छोटी - छोटी खुशियाँ :-  जब नई- नई शादी होती है तो अक्सर पति पत्नी में रोमांस ज्यादा होता है , रसोई में काम करती हुई पत्नी को पीछे से आकर चुपके से पकड़ लेना या फिर सबकी नजरों से बचते हुए काम करती हुई पत्नी को चुटकी कर देना , यह सब एक औरत को बहुत अच्छा लगता है और रिश्ते में नया रस भर देता है लेकिन शादी के कुछ साल बाद यह सब ख़त्म हो जाता है जिसे एक औरत बहुत ज्यादा मिस करती है लेकिन कहती कभी नहीं है | आपको चाहिए की समय के साथ आपका और आपके पार्टनर के बिच का रोमांस बरकरार रहे |

5. केयर करने की चाहत :-  आप चाहे कितना भी रोमांस करते हों , शारीरक सुख देते हो या पैसे कमाकर महंगे - महंगे  उपहार देते हों , यह सब बेकार है अगर आप अपने पार्टनर की केयर नहीं करते हैं, फ़िक्र नहीं करते हैं | क्योंकि जब आप अपने पार्टनर की केयर करते हैं तभी उसे सच्चे प्यार का एहसास होता है जो उसके दिल में आपके लिए सच्चा प्यार जगा देता है और केयर करने से ही उसको अपनेपन का एहसास होता है | ये बात कभी ना सोचें की आपको सच्चा प्यार खैरात में मिल जाएगा , सच्चा प्यार पाने के लिए आपको भी दिल से सच्चा प्यार करना होगा और जिसे हम सच्चा प्यार करते हैं उसकी प्रवाह और केयर खुद से भी ज्यादा करते हैं और अपनी जरूरतों को भूलकर उसकी जरूरतों को ख्याल रखते हैं |

आज की हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों से शेयर जरुर करें !



डिस्क्लेमर :- यह लेख सिर्फ जानकारी के लिए प्रकाशित है  और हम किसी भी प्रकार का कोई  दावा नहीं करते हैं !   





Subscribe us for latest new Hindi Jokes , Hindi Chutkule , Hindi decent Jokes , Hindi Paheliya , Hindi Sayari , Hindi Stories , Hindi Short Stories , Religion Knowledge , Riddles , Quiz , Hindi knowledge about health , Hindi News, Knowledge about love & Romance , Hindi motivational short stories , Hindi kids stories , Hindi Short Stories about relationship love and friendship & More .

Trending

एक मंजिला है घर मेरा , उसमें रखा .. (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

तालाब की ओर.... दिमाग घुमाने वाली आज की पहेली

लाल गाय लकड़ी खाए .. (आज की मजेदार पहेली )

एक घर मेँ चार बहनें ... (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

कागज का घोडा .. (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

कौन - सी चीज है जो गर्मी हो या ठंड .... (आज की मजेदार पहेली )

जब एक आदमी की पत्नी हुई लापता (Joke of the day )

वह कौन सी चीज है जिसे हम खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खाते नहीं हैं ? (Quiz)

आज की पहेली (quiz of the day)

सुहागन महिला को कभी नहीं पहननी चाहिए ये चीजे