पत्नी के लिए करें ये पांच काम , टूट कर चाहने लगेगी आपको
- Get link
- Other Apps
Thoughts on Relationship :- पत्नी से प्यार पाना हर व्यक्ति चाहता है लेकिन कुछ भाग्यशाली लोगों को ही पत्नी का सच्चा प्यार नसीब होता है | सिर्फ शादी होना प्यार होने की गारंटी नहीं होती है , एक औरत बहुत ही नाजुक और भावात्मक रूप से थोड़ी कच्ची होती है इसीलिए वह जल्दी ही किसी की भी बातों में आ जाती है और अपने अच्छे भले रिश्ते को खराब कर बैठती है , लेकिन सभी औरते ऐसी नहीं होती हैं | कुछ औरतें अपने वादे की पक्की और भावात्मक रूप से मजबूत होती हैं और ऐसी औरतें कभी भी अपने पति को दोखा नहीं देती हैं और हमेशा सच्चा प्रेम करती हैं |
यदि आप भी चाहते हैं की आपकी पत्नी भी आपसे बेहद प्यार करे और आपको टूट कर सच्चा प्यार करे तो आपको कुछ बातें आज से ही माननी होंगी , जैसा की हम आपको निचे बताने वाले हैं | आपका रिश्ता फिलहाल कैसा भी चल रहा हो अगर आप निचे वर्णित बातों का अनुसरण करेंगे तो आपके रिश्ते में सुधार जरुर होगा और आपकी जिन्दगी में प्यार फिर से लौट आएगा |
1. परेशानी और बुरे समय में पति का साथ :- इश्वर ना करे की कभी आपकी पत्नी पर कोई मुसीबत आये या कोई बुरा समय आये लेकिन अगर कभी भी ऐसा होता है तो आपको उनका साथ जरुर देना चाहिए क्योंकि जब आप मुसीबत के समय में अपनी पत्नी के कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ देंगे तो उनके दिल में आपके लिए इज्जत बढ़ जायेगी और प्यार भी सच्चे दिल से हो जाएगा | माता - पिता और भाइयों के बाद एक औरत का सच्चा साथी उसका पति ही होता है और उसे अपने पति से बहुत सी उम्मीदें होती हैं , जैसे की मुसीबत में साथ देना और जीवन भर का साथ निम्भाना और जब आप उसकी उम्मीदों पर खरा उतारते हैं तो वह सच्चे दिल से आपकी हो जाती है |
2.सेक्स की चाहत को पूरा करना :- सेक्स के मामले में आज भी औरतें इतनी ज्यादा खुली नहीं हैं और वो इसपर बातें करने में शर्म महसूस करती हैं लेकिन हर औरत को सेक्स की चाहत होती हैं और हर औरत सेक्स का भरपूर मजा लेना चाहती है लेकिन कभी भी इस बारे में वो खुलकर आने पार्टनर से नहीं कहती हैं | यह आपकी जिम्मेदारी है की आप उनकी भावनाओं को समझें और उनके मन को पढने की कोशिश करें | आपको चाहिए की आप उनकी ये दिली इच्छा पूरी करें और हमेशा अच्छे मूड के साथ उनको खुश करें |
3. स्पेशल फील कराने की चाहत को पूरा करना :- औरतें इस बारे में ज्यादा बातें नहीं करती और ना ही जाहिर करती हैं लेकिन हर औरत चाहती है की उनका पार्टनर समय समय पर उन्हें स्पेशल फील कराए , समय - समय पर कुछ ऐसा करे की उनको यह एहसास हो की वो उनके पति के लिए बहुत ही स्पेशल हैं और उनके जीवन में साथ होने से उनका जीवन बहुत खास बनता है | किसी भी खास मौके को हाथ से ना जाने दें और हर मौके पर उनके लिए कुछ स्पेशल करें और ऐसा करने के लिए कभी कबार थोड़ा - बहुत खर्चा होता है तो दुखी ना हों | यह भी जरुरी नहीं हैं की आप खर्चा करके ही उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं , आप अपनी भावनाओं को उनके साथ शेयर करके या उनके लिए समय निकाल कर थोड़ा समय प्यार से उनके साथ बिता कर भी उन्हें यह एहसास करा सकते हैं |
4. रोमांस की चाहत और छोटी - छोटी खुशियाँ :- जब नई- नई शादी होती है तो अक्सर पति पत्नी में रोमांस ज्यादा होता है , रसोई में काम करती हुई पत्नी को पीछे से आकर चुपके से पकड़ लेना या फिर सबकी नजरों से बचते हुए काम करती हुई पत्नी को चुटकी कर देना , यह सब एक औरत को बहुत अच्छा लगता है और रिश्ते में नया रस भर देता है लेकिन शादी के कुछ साल बाद यह सब ख़त्म हो जाता है जिसे एक औरत बहुत ज्यादा मिस करती है लेकिन कहती कभी नहीं है | आपको चाहिए की समय के साथ आपका और आपके पार्टनर के बिच का रोमांस बरकरार रहे |
5. केयर करने की चाहत :- आप चाहे कितना भी रोमांस करते हों , शारीरक सुख देते हो या पैसे कमाकर महंगे - महंगे उपहार देते हों , यह सब बेकार है अगर आप अपने पार्टनर की केयर नहीं करते हैं, फ़िक्र नहीं करते हैं | क्योंकि जब आप अपने पार्टनर की केयर करते हैं तभी उसे सच्चे प्यार का एहसास होता है जो उसके दिल में आपके लिए सच्चा प्यार जगा देता है और केयर करने से ही उसको अपनेपन का एहसास होता है | ये बात कभी ना सोचें की आपको सच्चा प्यार खैरात में मिल जाएगा , सच्चा प्यार पाने के लिए आपको भी दिल से सच्चा प्यार करना होगा और जिसे हम सच्चा प्यार करते हैं उसकी प्रवाह और केयर खुद से भी ज्यादा करते हैं और अपनी जरूरतों को भूलकर उसकी जरूरतों को ख्याल रखते हैं |
आज की हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों से शेयर जरुर करें !
डिस्क्लेमर :- यह लेख सिर्फ जानकारी के लिए प्रकाशित है और हम किसी भी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं !
- Get link
- Other Apps
Trending
इस गेम मेँ कमा रहे हैं लाखों ,क्या आपने ट्राइ किया ?
1 Win aviator Game सोशल मीडिया पर बहुत सी वीडियोज़ वाइरल हो रही हैं जिसमें एक हवाई जाहज उड़ता है और पैसों को 1 से लेकर 1000 गुना करने मेँ 10 सेकंड भी नहीं लगाता है । जी हाँ हम बात कर रहे हैं Aviator गेम की जिसको आप 1 Win एप पे खेल सकते हैं । आपको बताया दें की इस गेम को खेलना जोखिम भरा है , आप अपनी पूंजी लूटा सकते हैं लेकिन संभावनाएं ये भी हैं की आप अपने पैसे को कई गुना करके इस गेम से बहुत पैसा कमा भी सकते हैं । बहुत से लोगों ने इसमे पैसे गँवाएं हैं वहीं बहुत से ऐसे लोग हैं जो रोजाना इस गेम को खेल कर लाखों कमा रहे हैं । अगर आप भी इस गेम को खेलना चाहते हैं तो नीचे हम इसकी लिंक डाल रहे हैं जहा से आप इस गेम को खेल सकते हैं । हम नीचे 1 Win एप का लिंक डाल रहे हैं जहां पर आप Aviator के साथ ढेरों और भी गेम खेल सकते हैं जैसे Lucky Jet , Casino Games आदि । CLICK HERE To Play 1win app (Helicopter Game wali app ) Promo code Kaimm प्रोमो कोड डालना ना भूले क्योंकि ये कोड डालने पर जब आप पैसे डालोगे तो 5 गुणा बोनस मिलेगा पहले डिपोजिट पर । जैसे अगर आप 1000 रुपए डालोगे तो 5000 बोनस के मिलेंगे
लाल गाय लकड़ी खाए .. (आज की मजेदार पहेली )
आज की मजेदार हिन्दी पहेली (जवाब नीचे देखें ) जवाब - आग लकड़ियों से आग जलती है यानि आग लकड़ी खाती है और यदि हम आग पर पानी डाल दें यानि अगर हम आग को पानी पिलाएं तो वह बुझ जाती है । Subscribe us for latest new हिन्दी पहेलियाँ , हिन्दी चुटकुले , हिन्दी कहानियाँ , Hindi Chutkule , Hindi decent Jokes , Hindi Paheliya , Hindi Sayari , Hindi Stories , Hindi Short Stories , Religion Knowledge , Riddles , Quiz , Hindi knowledge about health , Hindi News, Knowledge about love & Romance , Hindi motivational short stories , Hindi kids stories , Hindi Short Stories about relationship love and friendship & More .
एक मंजिला है घर मेरा , उसमें रखा .. (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )
मजेदार हिन्दी पहेलियाँ (जवाब नीचे देखें ) एक मंजिला है घर मेरा रखा उसमें नीला सोफ़ा नीला कालीन , नीला पंखा हर तरफ है रंग नीला बताओ सीढ़ियों का रंग है क्या ? आज की यह मजेदार हिन्दी पहेली आपकी दिमागी क्षमता को देखने के लिए विशेष है इसलिए थोड़ा ध्यान से पढ़ें और फिर जवाब दें । अगर आपने इस हिन्दी पहेली का सही जावब दे दिया तो आप काफी बुद्धिमान हैं और समझदार भी हैं । जवाब वहाँ कोई सीढ़ियाँ ही नहीं हैं ! जरा सोचिए पहले ही बताया गया है की घर एक मंजिल का है तो वहाँ सीढ़ियाँ ही नहीं होंगी ना । Subscribe us for latest new Hindi Jokes , Hindi Chutkule , Hindi decent Jokes , Hindi Paheliya , Hindi Sayari , Hindi Stories , Hindi Short Stories , Religion Knowledge , Riddles , Quiz , Hindi knowledge about health , Hindi News, Knowledge about love & Romance , Hindi motivational short stories , Hindi kids stories , Hindi Short Stories about relationship love and friendship & More .
वह कौन सी चीज है जिसे हम खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खाते नहीं हैं ? (Quiz)
नमस्कार दोस्तों ! वह कौन सी चीज है जिसे हम खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खाते नहीं हैं ? यह प्रशन IAS की परीक्षा में पूछा गया था दोस्तों ! इसे पढ़ने के बाद एक पल के लिए आपको लग रहा होगा की यह तो बेहद मुस्किल सवाल है ? आप दिमाग लगाइए सवाल का जवाब जरूर मिलेगा .... हम आपके जवाब का इंतज़ार कर रहे हैं , कमेन्ट में हमें अपना जवाब दें ! उत्तर - प्लेट (खाना खाने का बर्तन ) << पिछली पहेली देखें अगली पहेली देखें >>
तालाब की ओर.... दिमाग घुमाने वाली आज की पहेली
आज की पहेली पहेली दिमाग को घुमा देने वाली आज की पहेली तालाब की ओर जाते हुए भालू को 6 हाथी दिखे | हर हाथी की पीठ पर 2 बन्दर थे और हर बन्दर के हाथ में एक तोता था | तो बताओ कुल कितने जानवर तालाब की ओर जा रहे थे ? दोस्तों, आज की यह पहेली बहुत ख़ास है क्योंकि इस पहेली का उत्तर देना बहुत आसान सा प्रतीत होता है और लोग झट से अपना जवाब दे देते हैं लेकिन वह जवाब 99 % का गलत होता है !
मुंह फूलाये बैठी थी - यह सच्ची कहानी आपके दिल को छू जाएगी
Heart Touching Story daddy's Heart touching story daughter & Daddy's heart touching story आजकल के बच्चे बहुत जिद्दी हो गए हैं , उन्हें प्रवाह नहीं की उनके पिता जी उनकी जिदों को पुरी कर सकते हैं या नहीं ! आज हम आपके सामने एक सच्ची कहानी लेकर आये हैं, जिसे पढ़ने के बाद शायद बच्चों को एहसास हो जाए की ....... बेटी फिर से नाराज हो गयी पापा जाने लगे जब ऑफिस, बेटी जिद पर अड़ी रही, activa के लिए, वो भी आज पापा ने मजबूरी दिखाई, पर बेटी माने तब ना बेटी ने जिद में आकर पापा से बात करना बंद कर दिया पापा बेचारे क्या करे ? बहुत कोशिश की, पापा ने, ऑफिस से बेटी को मनाने की,पर बेटी फोन उठाये तब न. मूड ख़राब हुआ पापा का छाती में दर्द होने लगा immediate गया boss के पास, urgent loan पास करवाया, showroom गया, बेटी की ख़ुशी के लिए, activa खरीद ली. बेटी को फिर फ़ोन किया ये बताने के लिए कि उसकी activa शाम को आ रही है पर बेटी अब भी नाराज मुंह फूलाये बैठी थी, जिदी थी papa से अब भी नाराज थी पापा शांत हो गए, chest pain बढ़ने लगा, बहुत प्यार करता था बेटी से बेटी ने phone नह
सुहागन महिला को कभी नहीं पहननी चाहिए ये चीजे
आज हम आपको बताएंगे की एक सुहागन महिला को कौन - सी चीजें या वस्त्र नहीं पहनने चाहिए, अगर आपका पति भी बोले तो भी आपको ये चीजे नहीं पहननी चाहिएं क्योंकि ऐसा करने से आपके पति पर बहुत बड़ी मुसीबत आ सकती है। हिन्दू धर्म की संस्कृति में वास्तु शास्त्र को बहुत अधिक माना जाता है। हम किसी भी काम को शुरू करते है तो पहले वास्तु शास्त्र के बारे में पता करते है ताकि हमे भविष्य मेँ किसी बड़ी परेशानी का सामना न करना पड़े । आज के आधुनिक दौर में ज्यादातर शादीशुदा महिलाएं ऐसी वस्तुओं को पहन लेती हैं जिनके बारे में उन्हे पता भी नहीं होता की वास्तु शास्त्र के अनुसार इनका हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा।शस्त्रों में ऐसा बिल्कुल नहीं लिखा है की सुहागन महिला को कुछ भी पहन लेना चाहिए, ऐसा करने से जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है।यहाँ तक की परिवार रिस्ते और पति की जान पर भी आ सकती है, तो आइये जानते है की वो कौन सी चीजे है जो महिलाओं को कभी नहीं पहननी चाहिए । 1- सफेद रंग के कपड़े - शस्त्रों में बताया गया है की सुहागन महिला को एक दम सफेद रंग के कपड़े कभी नहीं पहनने चाहिए ऐसा करने से मान सम्मान को ठेस लग सकती है।वास
पत्नी को पहला थप्पड़ : Short Hindi Story
पत्नी को पहला थप्पड़ This story is a part of the book ' Jivan Ki Or ' which is copyright protected and available to buy form here (यह कहानी हिन्दी किताब ' जीवन की ओर ' से ली गई है जो की कॉपी राइट है, ऐसी ही ओर कहानियों के लिए आप इस किताब को यहाँ से पा सकते हैं ) सभी ने साथ बैठकर खाना खाया और उसके बाद सभी अपने – अपने कमरे में आराम करने चले गए । अंकिता अपने कमरे में जाकर लेटी ही थी की उसे कुछ आवाजें सुनाई देने लगी । ये आवाजें उनके बेटे और बहु के कमरे से आ रही थीं । अंकिता को लगा की उसका बेटा और बहु शायद मजाक करके हंस रहे हैं लेकिन दूसरे ही पल अंकिता को लगने लगा की उन दोनों के बीच कोई छोटी – मोटी नोक – झोंक हो गई होगी । धीरे – धीरे उन दोनों की आवाजें तेज होने लगी । अंकिता सोच में पड़ गई की उन दोनों के बीच बोले या नहीं क्योंकि पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था की उसके बेटे और बहु में कोई तकरार हुई हो। आवाजें धीरे – धीरे इतनी तेज हो गई की अंकिता से रहा नहीं गया और वह उठकर धीरे – धीरे उनके कमरे की ओर बढ़ने लगी। प्रिया की तीखी आवाजें कमरे से बाहर तक आ रही थी और संदीप की आवाज से
हर पत्नी अपने पति से छुपाती है ये पांच बातें
आप सभी जानते होंगे की औरत खुद में एक बहुत बड़ी पहेली होती है जिसे खुद भगवान भी नहीं समझ पाए जिसने उसकी रचना की | औरतें अकसर मीठी - मीठी बोलकर अपने पति से सारे गुप्त राज जान लेंगी लेकिन अपने कुछ गुप्त राज वो कभी भी अपने पति को नहीं बताती हैं, आज हम उन्हीं के बारे में आपको बताएंगे | 1 . लगभग हर महिला का एक
कागज का घोडा .. (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )
आज की मजेदार हिन्दी पहेली (जवाब नीचे देखें ) आज की पहेली कागज का घोडा धागे की लगाम धागा छूट जाए तो घोडा करे सलाम आज की यह मजेदार हिन्दी पहेली आपके दिमाग को घूमा देगी । थोड़ा आराम से सोचें और फिर जवाब दें यदि आपको अब भी समझ में नहीं आया है की आखिर पूछा क्या गया है तो हम बता देते हैं । एक कागज का घोडा है जिसकी लगाम धागे की है , यदि उसकी लगाम छूट जाए तो वह घोडा सलाम करता है । जवाब - पतंग पतंग कागज से बना होता है और उसको धागे से बांध कर उड़ाया जाता है और नियंत्रित किया जाता है यानि धागा उसकी लगाम है और जब कभी धागा हाथ से छूट जाए तो पतंग हिलते हुए पीछे जाता है जिस तरहा एक घोडा सलाम करता है । Subscribe us for latest new Hindi Jokes , Hindi Chutkule , Hindi decent Jokes , Hindi Paheliya , Hindi Sayari , Hindi Stories , Hindi Short Stories , Religion Knowledge , Riddles , Quiz , Hindi knowledge about health , Hindi News, Knowledge about love & Romance , Hindi motivational short stories , Hindi kids stories , Hindi Short Stories about relationship love and friendship & More .