इस होली आपकी जिन्दगी बदल जायेगी, अगर इनमे से एक भी उपाए कर लिया तो आजीवन धन की कमी नहीं होगी


धन के अभाव में जीवन नीरस होता हैं , बहुत से लोग बहुत प्रयास और मेहनत करने के बावजूद धन के अभाव में ही जीवन व्यतीत करते हैं क्योंकि लक्ष्मी की क्रप्या उनपर रहती ही नहीं या ये
कहें की धन उनके पास ठहरता ही नहीं और वो अपना जीवन धन के अभाव में कष्टों को झेलते हुए बिताते हैं |

आज हम आपको ऐसी बाते बताने वाले हैं जिनके करने पर व्यक्ति के जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं रहती | हम आपको तीन उपाए बता रहें हैं, आप इनमें से कोई भी एक उपाए होली के दिन कर ली जिए आपको धन का कभी अभाव नहीं रहेगा |सबसे सरल उपाए तीसरा है वो जरूर देखें अगर आपको ज्यादा पूजा पाठ का ज्ञान नहीं है तो ...

पहला उपाए:-
हत्था जोडी एक जड़ हैं, इसे आप पंसारी से प्राप्त करके गंगा जल से साफ़ धोकर होली के दिन इसकी पूजा करें , इसके बाद इसे तिल्ली के तेल में डुबो कर रख दें |
दो हफ्ते बाद गायत्री मन्त्र करते हुए इसे निकालें और इसे इलायची और तुलसी के पत्तों के साथ एक चांदी की डब्बी में रख दें | इसके बाद 11 बार इस मन्त्र का जाप करें - ॐ किली किली स्वाहा
इसके बाद इसको घर में पवित्र स्थान पर हमेशा के लिए सुरक्षित रख दें !

दूसरा उपाए :-
होली की रात को एक कुँए के पास जाकर मिट्टी खोद कर उसकी एक गणेश जी की मूर्ती बनाएं , उसके ऊपर सिंदूर का लेपन कर रात पर उसका अभिषेक पूजन करें , सुबह आरती करने के बाद विसर्जन कर दें | धन की कमी नहीं रहेगी और लक्ष्मी जी की निगाह आप पर बनी रहेगी |

तीसरा उपाए :-

होली की रात को  ॐ महालक्षम्य नमः का ज्यारह हजार बार जाप करें  |यह उपाए सब से सरल है | ऐसा करने से बेरोजगारी नहीं रहेगी |


अपने मित्रों और परिवार को शेयर जरूर करें !!
धन्यवाद !

Trending

एक घर मेँ चार बहनें ... (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

एक मंजिला है घर मेरा , उसमें रखा .. (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

कौन - सी चीज है जो गर्मी हो या ठंड .... (आज की मजेदार पहेली )

लाल गाय लकड़ी खाए .. (आज की मजेदार पहेली )

जब एक आदमी की पत्नी हुई लापता (Joke of the day )

तालाब की ओर.... दिमाग घुमाने वाली आज की पहेली

कागज का घोडा .. (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

वह कौन सी चीज है जिसे हम खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खाते नहीं हैं ? (Quiz)

सुहागन महिला को कभी नहीं पहननी चाहिए ये चीजे

एक दस साल की बच्ची ...( आज की मजेदार हिंदी पहेली )