Posts

Showing posts with the label market

यह शेयर चल रहा है Weakly Low पर , हो सकता है इन्वेस्ट करने का सही समय

Image
शेयर मार्केट  आज कल मार्केट कुछ ज्यादा ही ऊपर नीचे चल रही है लेकिन कुछ लोग पैसा कमाने से कभी नहीं चूकते चाहे मार्केट ऊपर जाए या नीचे । ऐसे लोग हर समय आपदा को अवशर बनाने का अच्छा - खासा हुनर रखते हैं और हर बार बाजी मार जाते हैं । जी हाँ हम बात कर रहे हैं Interday करने वालों की , वहीं कुछ लोग सिर्फ पैसा इन्वेस्ट करते हैं और धीरे - धीरे अपने पैसे को बढ़ता देखना पसंद करते हैं ।  लेकिन जब कभी मार्केट डाउन आती है तो सभी को पसीना आने लगता है , सिर्फ उन लोगों को छोड़ कर जो इस स्थिति को अवशर बनाना जानते हैं ।  जी हाँ , जब कभी मार्केट डाउन जाती है तो ऐसे लोग शेयर बेचने की जगह खरीदते हैं । किसी भी fundamentally अच्छे शेयर को खरीदने का वैसे तो कोई भी समय अच्छा हो सकता है लेकिन सबसे अच्छा समय वह होता है जब वह डाउन चल रहा हो और ऐसा ही एक शेयर है जो weakly Low पर है और fundamentally मजबूत शेयर है ।  हम बात कर रहे हैं Havells India की जो की अपने weakly Low पर है और शायद यह एक अच्छा समय हो सकता है इस शेयर को खरीदने का और कुछ ही समय बाद अच्छी कमाई का !  आज के दिन इसका low 1351 रहा ...

आज इस स्टॉक ने करवाई investors की धुवंधार कमाई, दिया लगभग 10% का रिटर्न

Image
स्टॉक मार्केट   कल से ही शेयर मार्केट कमजोर होती नजर आ रही है । बहुत से स्टॉक घाटे मेँ गए हैं और काफी लोगों ने अपना पैसा गंवाया है लेकिन इसी बीच आज एक ऐसा स्टॉक भी रहा जिसने लगभग 10% तक का रिटर्न दिया वो भी आज ही के दिन !  जी हाँ हम बात कर रहे हैं Tata ग्रुप की कंपनी टाटा पावर की जिसने आज रिकार्ड तोड़ बढ़त करके लोगों को अच्छा पैसा कमा के दिया ।  टाटा पावर आज 139.80 पर खुला और देखते ही देखते इसने 153 के आँकड़े को भी तोड़ दिया । दो बजे तक इसका today high 153.50 रहा ।  यदि किसी ने सुबह इसके 1000 शेयर खरीदे और आज ही के दिन मौका देख कर हाई पे सेल किए  तो उसे Rs. 139800  लगाने पड़े होंगे और वापस मिले होंगे Rs. 153500 ! सिर्फ 1000 शेयर पर एक दिन की कमाई Rs. 13700 !  टाटा ग्रुप भारत की एक विश्वासनीय कंपनी है जो लगातार आम आदमी की भलाई की और काम कर रही है और यही इस कंपनी को और कंपनियों से अलग और बेहतर बनाता है । लोगों का भरोसा साथ लिए लगातार टाटा ग्रुप आगे और आगे बढ़ता जा रहा है और आने वाले समय मे शायद लोगों को और ज्यादा कमाई कराने मेँ भी यह ग्रुप पीछे नहीं रहेग...