सपना चौधरी को पहली बार पुलिस ने डांस करने से रोका



1 मार्च 2018 को सपना चौधरी का डांस प्रोग्राम दिल्ली द्वारका सेकटर 7 में रखा गया था | पहली बार कहीं ऐसा हुआ की सपना चौधरी को स्टेज से बिना डांस किये लोटना पडा, पहली बार सपना चौधरी को कहीं पे पोर्ग्राम करने से रोका गया |
पुलिस वालों
का कहना था की सपना चौधरी बिना परमिशन के वहां पर डांस प्रोग्राम कर रही थीं |  आपको बता दें की हुआ ये की जो इंसान उस प्रोग्राम का संचालन कर रहा था उसने पहले उस प्रोग्राम सेक्टर 7 में ओर्गानाइज किया था , लेकिन वहां के लोग नहीं चाहते थे की प्रोग्राम वहां पर हो , वहां के लोगों की वजय से कम्प्लेंट्स की वजय से उस प्रोग्राम को कहीं और शिफ्ट किया गया जहाँ की परमिशन सचालक ने नहीं ली थी |
इसी की वजय से पुलिस वालों ने प्रोग्राम को बीच में ही रोक दिया , सपना ने प्रोग्राम शुरू ही किया था की प्रोग्राम को बीच में ही रोक दिया गया | सपना ने डांस शुरू ही  किया था की पुलिस ने आकर कहा की आप यहां पर डांस नहीं कर सकती हैं | सपना चौधरी के डांस करियर में ऐसा पहली बार हुआ की उन्हें ऐसे स्टेज पर डांस करने से बीच में ही रोक दिया गया हो |
इस तरह से बीच में प्रोग्राम रोक देने पर सपना ने कहा की इस तरह बीच में प्रोग्राम रोकना एक कलाकार का अपमान करना होता है |  अब वो यहाँ डांस नहीं कर पाएंगी लेकिन हाँ आप सभी लोगों के लिये इसी मार्च में वो एक और स्टेज प्रोग्राम करेंगी अपनी ओर से जिसमें कोई टिकट नहीं होगी और जो बिलकुल फ्री होगा !

इतना कहकर सपना चौधरी वहां से चली गई , उसके बाद मीडिया ने जमकर पुलिस वालों की टांग खींची और गुस्से से भरे सपना के दर्शकों ने भी खूब चीखें लगाई !

ताजा खबरों से जुड़े रहने के लिए अपना ईमेल आईडी साइड के ईमेल बॉक्स में सबमिट करें !
धन्यवाद !

Trending

एक मंजिला है घर मेरा , उसमें रखा .. (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

तालाब की ओर.... दिमाग घुमाने वाली आज की पहेली

लाल गाय लकड़ी खाए .. (आज की मजेदार पहेली )

एक घर मेँ चार बहनें ... (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

कागज का घोडा .. (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

कौन - सी चीज है जो गर्मी हो या ठंड .... (आज की मजेदार पहेली )

जब एक आदमी की पत्नी हुई लापता (Joke of the day )

वह कौन सी चीज है जिसे हम खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खाते नहीं हैं ? (Quiz)

आज की पहेली (quiz of the day)

सुहागन महिला को कभी नहीं पहननी चाहिए ये चीजे