पालक की जूटी में घर आई मौत
- Get link
- Other Apps
कभी कभी अनजाने मेँ ही हम बहुत बड़ी गलती कर बैठते हैं जिसका हमें बाद मेँ बहुत अफसोस भी होता है लेकिन क्या आप जानते हैं की अगर हम हमेशा सतर्क रहें और समझदारी से काम लें तो इन गलतियों से बच सकते हैं । लापरवाह इंसान ज्यादा गलतियाँ करते हैं इसलिए हमें लापरवाह नहीं बल्कि समझदार बनना चाहिए । ऐसी ही लापरवाही गुड़गांव के एक परिवार को बहुत महंगी पड़ी ।
गुड़गाँव में एक परिवार के स्कूल जाने वाले दो मासूम बच्चे सुबह अपने बिस्तर पर मृत पाये गये।
उनकी मृत्यु के संभव कारणों की जाँच-पड़ताल करते हुए उनके खाने-पीने की पूछताछ की गयी|
तो बच्चों की माँ ने बताया कि बच्चों ने बाहर की कोई चीज़ नहीं खायी थी|
लेकिन रात को सोते समय रोज़ाना की तरह उनको एक गिलास दूध जरूर पिलाया गया था।
जब फ्रिज में रखे हुए दूध के भगौने की जाँच की गयी ,
तो उसके तले में 4-5 इंच का एक साँप का बच्चा मरा हुआ पड़ा मिला।
वह फ्रिज में कैसे पहुँचा ? और दूध के कटोरे में कैसे गिर गया ?
परिवार ने याद करके बताया कि वे सब्जी मंडी से पालक लाये थे और उस गड्डी को बगैर खोले , बगैर देखे फ्रिज में रखा था ।
हो सकता है , उसी पालक की गड्डी में से निकलकर वह साँप का छोटा सा बच्चा दूध के भगौने में गिर गया होगा।
बेशक , बच्चों की मौत का कारण तो स्पष्ट हो गया , लेकिन ......
परिवार ने अपने दो नौनिहाल बच्चे खो दिये।
इसलिए फ्रिज में कोई वस्तु , विशेष रूप से पत्तेदार भाजी रखने पर हमें बहुत सावधान रहना चाहिए तथा वस्तुओं को ढक कर ही फ्रिज में रखना चाहिए।
समय समय पर अपने फ्रीज की साफ़ सफाई भी करते रहे , घर में किचनमे कोई भी खाने की वस्तु बिना ढकी ना रखे ।
इस हादसे से सबक लें !
इसे पढ़ कर सिर्फ अपने पास तक सीमित मत रखिए बल्कि इसे आगे बढ़ाइए और मानवता
की सेवा में थोड़ा योगदान दीजिऐ ।
Trending
वह कौन सी चीज है जिसे हम खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खाते नहीं हैं ? (Quiz)
नमस्कार दोस्तों ! वह कौन सी चीज है जिसे हम खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खाते नहीं हैं ? यह प्रशन IAS की परीक्षा में पूछा गया था दोस्तों ! इसे पढ़ने के बाद एक पल के लिए आपको लग रहा होगा की यह तो बेहद मुस्किल सवाल है ? आप दिमाग लगाइए सवाल का जवाब जरूर मिलेगा .... हम आपके जवाब का इंतज़ार कर रहे हैं , कमेन्ट में हमें अपना जवाब दें ! उत्तर - प्लेट (खाना खाने का बर्तन ) << पिछली पहेली देखें अगली पहेली देखें >>
तालाब की ओर.... दिमाग घुमाने वाली आज की पहेली
आज की पहेली पहेली दिमाग को घुमा देने वाली आज की पहेली तालाब की ओर जाते हुए भालू को 6 हाथी दिखे | हर हाथी की पीठ पर 2 बन्दर थे और हर बन्दर के हाथ में एक तोता था | तो बताओ कुल कितने जानवर तालाब की ओर जा रहे थे ? दोस्तों, आज की यह पहेली बहुत ख़ास है क्योंकि इस पहेली का उत्तर देना बहुत आसान सा प्रतीत होता है और लोग झट से अपना जवाब दे देते हैं लेकिन वह जवाब 99 % का गलत होता है !
लाल गाय लकड़ी खाए .. (आज की मजेदार पहेली )
आज की मजेदार हिन्दी पहेली (जवाब नीचे देखें ) जवाब - आग लकड़ियों से आग जलती है यानि आग लकड़ी खाती है और यदि हम आग पर पानी डाल दें यानि अगर हम आग को पानी पिलाएं तो वह बुझ जाती है । Subscribe us for latest new हिन्दी पहेलियाँ , हिन्दी चुटकुले , हिन्दी कहानियाँ , Hindi Chutkule , Hindi decent Jokes , Hindi Paheliya , Hindi Sayari , Hindi Stories , Hindi Short Stories , Religion Knowledge , Riddles , Quiz , Hindi knowledge about health , Hindi News, Knowledge about love & Romance , Hindi motivational short stories , Hindi kids stories , Hindi Short Stories about relationship love and friendship & More .
ये खाने से बढ़ रहे हैं खाज खुजली और त्वचा रोग , बचने के लिए अभी जान लें
Health Tips Health News Hindi News Subscribe Us to stay Healthy skin problems आजकल खाज खुजली और तवचा रोग व बीमारियाँ बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं| हर 10 में 4 लोग इसी समस्या से जूझ रहे हैं | किसी को त्वचा रोग है तो किसी को खाज खुजली या दाद की समस्या है | लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं की ये समस्याएँ हमारी अपनी ही गलतियों की वजय से हो रही हैं | आज हम आपको बताएंगे की ये समस्याएँ आखिर क्यों इतनी बढ़ गई हैं और हम लोग कैसे अपना बचाव कर सकते हैं | हम लोग शुद्ध भोंजन खाने पर तो ध्यान देते हैं लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है की किस पदार्थ के साथ क्या खाना चाहिए ? दूध के साथ अंडा खाने से सेहत अच्छी होती है लेकिन क्या अपने यह जानने की कोसिस की है की दूध के साथ हम ऐसा क्या खा रहे हैं जिस से की हमारी सेहत खराब हो रही है ? अगर आप दूध के साथ या दूध पीने के एक घंटे के अन्दर , पहले या बाद में प्याज का सेवन करते हैं तो आप त्वचा रोग , खाज खुजली , दाद और फंगस जैसी भयंकर बीमारियों को बुलावा दे रहे हैं | प्याज खाने के एक घंटे बाद तक अगर आप दूध का सेवन कर
कागज का घोडा .. (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )
आज की मजेदार हिन्दी पहेली (जवाब नीचे देखें ) आज की पहेली कागज का घोडा धागे की लगाम धागा छूट जाए तो घोडा करे सलाम आज की यह मजेदार हिन्दी पहेली आपके दिमाग को घूमा देगी । थोड़ा आराम से सोचें और फिर जवाब दें यदि आपको अब भी समझ में नहीं आया है की आखिर पूछा क्या गया है तो हम बता देते हैं । एक कागज का घोडा है जिसकी लगाम धागे की है , यदि उसकी लगाम छूट जाए तो वह घोडा सलाम करता है । जवाब - पतंग पतंग कागज से बना होता है और उसको धागे से बांध कर उड़ाया जाता है और नियंत्रित किया जाता है यानि धागा उसकी लगाम है और जब कभी धागा हाथ से छूट जाए तो पतंग हिलते हुए पीछे जाता है जिस तरहा एक घोडा सलाम करता है । Subscribe us for latest new Hindi Jokes , Hindi Chutkule , Hindi decent Jokes , Hindi Paheliya , Hindi Sayari , Hindi Stories , Hindi Short Stories , Religion Knowledge , Riddles , Quiz , Hindi knowledge about health , Hindi News, Knowledge about love & Romance , Hindi motivational short stories , Hindi kids stories , Hindi Short Stories about relationship love and friendship & More .
हर पत्नी अपने पति से छुपाती है ये पांच बातें
आप सभी जानते होंगे की औरत खुद में एक बहुत बड़ी पहेली होती है जिसे खुद भगवान भी नहीं समझ पाए जिसने उसकी रचना की | औरतें अकसर मीठी - मीठी बोलकर अपने पति से सारे गुप्त राज जान लेंगी लेकिन अपने कुछ गुप्त राज वो कभी भी अपने पति को नहीं बताती हैं, आज हम उन्हीं के बारे में आपको बताएंगे | 1 . लगभग हर महिला का एक
कौन - सी चीज है जो गर्मी हो या ठंड .... (आज की मजेदार पहेली )
आज की मजेदार हिन्दी पहेली (जवाब नीचे है ) वह कौन - सी चीज है जो गर्मी हो या ठंड हमेशा ठंडी ही रहती है जवाब - बर्फ Subscribe us for latest new Hindi Jokes , Hindi Chutkule , Hindi decent Jokes , Hindi Paheliya , Hindi Sayari , Hindi Stories , Hindi Short Stories , Religion Knowledge , Riddles , Quiz , Hindi knowledge about health , Hindi News, Knowledge about love & Romance , Hindi motivational short stories , Hindi kids stories , Hindi Short Stories about relationship love and friendship & More .
ऐसे पुरुष की पत्नी उसे छोड़कर पराए मर्द से प्यार करती हैं, शुक्राचार्य नीति
शु क्राचार्य वैसे तो दानवों के गुरु थे लेकिन वो बहुत बड़े ज्ञानी और विद्वान थे । उन्होंने सभी को जीवन जीने मेँ सहायक बहुत सी ऐसी नीतियाँ बताई हैं जो इस दुनिया मेँ सबसे ज्यादा सटीक और सही बताई गई हैं । उनके द्वारा बताई गई नीतियों का सम्मान देवता भी करते थे । उन्होंने अपनी नीतियों मेँ एक सेवक से लेकर एक राजा तक के लिए नीतियों की रचना की है जिनका पालन करके सभी खुश और अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं । आज हम आपको उनके द्वारा बताए हुए ऐसे पुरुषों के बारे मेँ बताएंगे जिनकी पत्नी उनका त्याग करके पराए मर्दों से प्यार करती हैं । इस जानकारी को पाकर आप अपने आपको अवश्य बदलें और अपनी पत्नी को गलत रास्ते पर जाने से रोके रखें जिससे आपका जीवन खुशियों भरा रहे। शुक्राचार्य जी ने बताया है की चरित्रहीन दुष्ट महिला के अलावा अगर कोई चरित्रवान महिला गलत रास्ते पर जाती है तो कहीं न कहीं पति की भी गलती होती है । एक महिला के जीवन मेँ उसके पति का व्यवहार बहुत अहमियत रखता है । चलीए जानते हैं कौन से हैं वो पुरुष जिनकी पत्नी उनसे विमुख हो जाती हैं । अत्यंत क्रोधी पुरुष :- अगर किसी महिला का पति बहुत क्रोध करने व
साल मेँ मुझे एक बार ही खरीदते हो.... (आज की मजेदार पहेली )
आज की मजेदार हिन्दी पहेली (जवाब नीचे है ) साल मेँ मुझे एक बार ही खरीदते हो पूरा साल इस्तेमाल करते हो और बाद मेँ फेंक देते हो बताओ कौन हूँ मैं जवाब - कैलंडर Subscribe us for latest new Hindi Jokes , Hindi Chutkule , Hindi decent Jokes , Hindi Paheliya , Hindi Sayari , Hindi Stories , Hindi Short Stories , Religion Knowledge , Riddles , Quiz , Hindi knowledge about health , Hindi News, Knowledge about love & Romance , Hindi motivational short stories , Hindi kids stories , Hindi Short Stories about relationship love and friendship & More .
सेक्स ना करने पर आपके शरीर पर पड़ता है ये प्रभाव
Health Tips सेक्स ना करने से शरीर पर होने वाले प्रभाव कभी न कभी हम सभी को सेक्स करने व रोमांस करने की इच्छा होती है, इसमें कोई शर्माने वाली बात नहीं है| जैसे हमारे शरीर को भोजन की आवश्यकता होती है वैसे ही सेक्स की भी होती है | अगर कोई इंसान सेक्स ना करे तो उसके शरीर में अनेक बदलाव होते हैं, या ये कहिये की सेक्स के अभाव में मानव शरीर में अनेक बदलाव होते हैं | आज हम बात करेंगे सेक्स के अभाव में होने वाले बदलाव के बारे में | सेक्स आपकी सोच पर कब्जा कर लेता है सेक्स ना करने की स्थिति में आप हमेशा सेक्स के बारे में ही सोचने लगते हैं | इस बात पर विशवास करें या ना करें लेकिन यह सत्य है | सेक्स करने के लिए कोई पार्टनर ना मिलाने पर आप सेक्स करने के बारे में ही सोचते रहते हैं , जो कोई भी इंसान आपको पसंद होता है आप उसके साथ शारीरिक संबंद बनाने के बारे में सोचने लगते हैं | आपके दिमाग पर होता है गहरा असर लम्बे समय तक सेक्स न करने पर आपके दिमाग पर गहरा प्रभाव होता है जिसकी वजय से आप स्वभाव से चिड़चिड़े हो जाते हैं , आपका तनाव बढ़ जाता है और आपके शरीर को देर रात तक नींद ना