पालक की जूटी में घर आई मौत


कभी कभी अनजाने मेँ ही हम बहुत बड़ी गलती कर बैठते हैं जिसका हमें बाद मेँ बहुत अफसोस भी होता है लेकिन क्या आप जानते हैं की अगर हम हमेशा सतर्क रहें और समझदारी से काम लें तो इन गलतियों से बच सकते हैं । लापरवाह इंसान ज्यादा गलतियाँ करते हैं इसलिए हमें लापरवाह नहीं बल्कि समझदार बनना चाहिए । ऐसी ही लापरवाही गुड़गांव के एक परिवार को बहुत महंगी पड़ी । 


गुड़गाँव में एक परिवार के स्कूल जाने वाले दो मासूम बच्चे सुबह अपने बिस्तर पर मृत पाये गये।
उनकी मृत्यु के संभव कारणों की जाँच-पड़ताल करते हुए उनके खाने-पीने की पूछताछ की गयी| 

तो बच्चों की माँ ने बताया कि बच्चों ने बाहर की कोई चीज़ नहीं खायी थी|
लेकिन रात को सोते समय रोज़ाना की तरह उनको एक गिलास दूध जरूर पिलाया गया था।
जब फ्रिज में रखे हुए दूध के भगौने की जाँच की गयी ,

तो उसके तले में 4-5  इंच का एक साँप का बच्चा मरा हुआ पड़ा मिला।

वह फ्रिज में कैसे पहुँचा ?  और दूध के कटोरे में कैसे गिर गया   ?

परिवार ने याद करके बताया कि वे सब्जी मंडी से पालक लाये थे और उस गड्डी को बगैर खोले , बगैर देखे फ्रिज में रखा था ।
हो सकता है , उसी पालक की गड्डी में से निकलकर वह साँप का छोटा सा बच्चा दूध के भगौने में गिर गया होगा। 
बेशक , बच्चों की मौत का कारण तो स्पष्ट हो गया , लेकिन ......
परिवार ने अपने दो नौनिहाल बच्चे खो दिये। 

इसलिए फ्रिज में कोई वस्तु , विशेष रूप से पत्तेदार भाजी रखने पर हमें बहुत सावधान रहना चाहिए तथा वस्तुओं को ढक कर ही फ्रिज में रखना चाहिए।
समय समय पर अपने फ्रीज की साफ़ सफाई भी करते रहे , घर में किचनमे कोई भी खाने की वस्तु बिना ढकी ना रखे ।
                                              इस हादसे से सबक लें !
इसे पढ़ कर सिर्फ अपने पास तक सीमित मत रखिए बल्कि इसे आगे बढ़ाइए और मानवता
की सेवा में थोड़ा योगदान दीजिऐ ।

Trending

एक घर मेँ चार बहनें ... (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

लाल गाय लकड़ी खाए .. (आज की मजेदार पहेली )

एक मंजिला है घर मेरा , उसमें रखा .. (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

कौन - सी चीज है जो गर्मी हो या ठंड .... (आज की मजेदार पहेली )

जब एक आदमी की पत्नी हुई लापता (Joke of the day )

एक दस साल की बच्ची ...( आज की मजेदार हिंदी पहेली )

तालाब की ओर.... दिमाग घुमाने वाली आज की पहेली

कागज का घोडा .. (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

वह कौन सी चीज है जिसे हम खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खाते नहीं हैं ? (Quiz)

चीनी कहाँ रखी.... (Joke of the day)