इस अभिनेत्री की ना सुनी होती तो आज जेल में नहीं होते सलमान खान

salmaan khan

जैसा की हम सभी जानते हैं की कोर्ट ने काला हिरन शिकार केश में सलमान खान को दोषी करार देते हुए उन्हें 5 साल की कड़ी सजा सुनाई है , अभी तक उनकी बेल भी नहीं हो पाई है |
आज हम आपको उस अभिनेत्री के बारे में बताएंगे जिसकी बात अगर सलमान ने ना मानी होती तो आज वो जेल में नहीं होते |

पूरा मामला -

एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है की जब सलमान खान खान की फिल्म हम साथ साथ की शूटिंग चल रही थी , एक रात सलमान खान , सोनाली , तब्बू , सैफ अली खान ... कुछ कलाकार शिकार के लिए निकले |
उस रात कोई शख्स था जिसने उस रात का सारा द्रश्य अपनी आँखों से देखा था और बाद में उसने सारा किस्सी एक न्यूज चैनल को सुनाया था | उस शक्स की माने तो अगर उस रात सलमान खान ने तब्बू की बात ना मानी होती तो आज उन्हें जेल नहीं होती |

तब्बू ने सलमान खान को कहा था पिस्टल का बटन दाबने को - 
उस शक्स के अनुसार उस रात जब वो सभी शिकार पे थे तो उन्हें काले हिरन दिखाई दिया | तब्बू ने सलमान को कहा की पिस्टल का बटन दबा दे और सलमान ने तब्बू की बात मानते हुए गोली चला दी और काले हिरन का हत्यारा बन गया |

tabbu actress bollywood

क्या सिर्फ सलमान खान को सजा होनी चाहिए ? अपने विचार कोमेंट जरूर करें !


Trending

इस गेम मेँ कमा रहे हैं लाखों ,क्या आपने ट्राइ किया ?

लाल गाय लकड़ी खाए .. (आज की मजेदार पहेली )

वह कौन सी चीज है जिसे हम खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खाते नहीं हैं ? (Quiz)

मुंह फूलाये बैठी थी - यह सच्ची कहानी आपके दिल को छू जाएगी

तालाब की ओर.... दिमाग घुमाने वाली आज की पहेली

एक मंजिला है घर मेरा , उसमें रखा .. (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

सुहागन महिला को कभी नहीं पहननी चाहिए ये चीजे

हर पत्नी अपने पति से छुपाती है ये पांच बातें

पत्नी को पहला थप्पड़ : Short Hindi Story

ये खाने से बढ़ रहे हैं खाज खुजली और त्वचा रोग , बचने के लिए अभी जान लें