औरतों के ये तीन रहस्य जान लो कभी धोखा नहीं खाओगे
- Get link
- Other Apps
महान ज्ञानी चाणक्य को तो हम सभी जानते हैं | उनकी एक पुस्तक में आदमी और औरतों के बारे में बहुत सी ऎसी बातें लिखी हैं को पुराने समय से लेकर आजतक बिलकुल सटीक बैठती हैं | उन्हीं में से तीन बातें हम आपको ऎसी बताने जा रहें हैं की अगर आपने वो जान लीं तो कभी धोखा नहीं खाओगे |
औरत ? इश्वर की एक ऎसी रचना है जिसे स्वयं इश्वर ही नहीं समझ पाए | जी हाँ, औरतों को समझना बेहद मुस्किल कार्य है | चलिए आपको बताते हैं वो तीन बातें जिन्हें आपको अवश्य ही जान लेना चाहिए |
पहली बात :-
चाणक्य के अनुसार हर खुबसूरत लड़की चालाक और धोकेबाज नहीं होती , लेकिन ज्यादातर खूबसूरत दिखने वाली लड़कियां दिल से उतनी खूबसूरत नहीं होती हैं | अगर आप सिर्फ किसी की खूबसूरती पर मोहित होकर उसे शादी करने जा रहे हैं तो रूक जाइये | ऐसा करने से पहले उस औरत के बारे में सबकुछ जान लें | उसके चरित्र को समझ लें सच्चाई को जान लें |
दूसरी बात :-
चाणक्य के अनुसार ऎसी औरतें जो एक ही समय में एक व्यक्ति से प्यार कर रही हों , दूसरे के बारे में सोच रही हों और तीसरे की चाहत में खोई हों , ऎसी औरतों की परवर्ती सदा यही रहती है , उनकी सोंच वही रहती है उसे बदला नहीं जा सकता है , इसलिए ऐसी औरतों को समझाने और सुधारने से अच्छा है आप उनसे दूर हो जाएं | क्योंकि ऐसी औरत आपके जीवन को नर्क के समान बना देती हैं |
तीसरी बात :-
चाणक्य का कहना था कि महिलाओं को धन और आभूषण बहुत प्यारे होते हैं जिसके लिए वो अनेक लड़कों को फ़साने की कोशिश करती रहती हैं | हालांकि आज के समय में लड़कियां आत्मनिर्भर होती हैं लेकिन फिर भी बहुत सी ऎसी लड़कियां होती हैं जो सिर्फ पैसों के लिए लड़कों को फंसाती हैं इसलिए किसी भी लड़की से प्यार करना बहुत सुन्दर है लेकिन किसी से भी अंधा प्यार करना एक कमजोर लकड़ी के सहारे नदी पार करने जैसा है | अगर लड़की को पैसों की भूख है तो बेहतर होगा ऎसी लड़की से आप दूर रहें ! अगर कोई महिला खूबसूरत हो , देख भाल करने वाली हो , सेवा करने वाली हो , कहना मानने वाली हो तो धरती पर ही स्वर्ग बना देती हैं लेकिन अगर खूबसूरती के अलावा कोई भी गुण ना रखती हो तो जिंदगी को नरक से भी बदतर बना सकती है |
दोस्तों इस पोस्ट को शेयर अवश्य करें ! और हमें कॉमेंट में जरूर बताएं की आप लड़कियों के बारे में क्या सोचते हैं !
- Get link
- Other Apps
Trending
तालाब की ओर.... दिमाग घुमाने वाली आज की पहेली
आज की पहेली पहेली दिमाग को घुमा देने वाली आज की पहेली तालाब की ओर जाते हुए भालू को 6 हाथी दिखे | हर हाथी की पीठ पर 2 बन्दर थे और हर बन्दर के हाथ में एक तोता था | तो बताओ कुल कितने जानवर तालाब की ओर जा रहे थे ? दोस्तों, आज की यह पहेली बहुत ख़ास है क्योंकि इस पहेली का उत्तर देना बहुत आसान सा प्रतीत होता है और लोग झट से अपना जवाब दे देते हैं लेकिन वह जवाब 99 % का गलत होता है !
वह कौन सी चीज है जिसे हम खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खाते नहीं हैं ? (Quiz)
नमस्कार दोस्तों ! वह कौन सी चीज है जिसे हम खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खाते नहीं हैं ? यह प्रशन IAS की परीक्षा में पूछा गया था दोस्तों ! इसे पढ़ने के बाद एक पल के लिए आपको लग रहा होगा की यह तो बेहद मुस्किल सवाल है ? आप दिमाग लगाइए सवाल का जवाब जरूर मिलेगा .... हम आपके जवाब का इंतज़ार कर रहे हैं , कमेन्ट में हमें अपना जवाब दें ! उत्तर - प्लेट (खाना खाने का बर्तन ) << पिछली पहेली देखें अगली पहेली देखें >>
सेक्स ना करने पर आपके शरीर पर पड़ता है ये प्रभाव
Health Tips सेक्स ना करने से शरीर पर होने वाले प्रभाव कभी न कभी हम सभी को सेक्स करने व रोमांस करने की इच्छा होती है, इसमें कोई शर्माने वाली बात नहीं है| जैसे हमारे शरीर को भोजन की आवश्यकता होती है वैसे ही सेक्स की भी होती है | अगर कोई इंसान सेक्स ना करे तो उसके शरीर में अनेक बदलाव होते हैं, या ये कहिये की सेक्स के अभाव में मानव शरीर में अनेक बदलाव होते हैं | आज हम बात करेंगे सेक्स के अभाव में होने वाले बदलाव के बारे में | सेक्स आपकी सोच पर कब्जा कर लेता है सेक्स ना करने की स्थिति में आप हमेशा सेक्स के बारे में ही सोचने लगते हैं | इस बात पर विशवास करें या ना करें लेकिन यह सत्य है | सेक्स करने के लिए कोई पार्टनर ना मिलाने पर आप सेक्स करने के बारे में ही सोचते रहते हैं , जो कोई भी इंसान आपको पसंद होता है आप उसके साथ शारीरिक संबंद बनाने के बारे में सोचने लगते हैं | आपके दिमाग पर होता है गहरा असर लम्बे समय तक सेक्स न करने पर आपके दिमाग पर गहरा प्रभाव होता है जिसकी वजय से आप स्वभाव से चिड़चिड़े हो जाते हैं , आपका तनाव बढ़ जाता है और आपके शरीर को देर रात तक नींद ना
ये खाने से बढ़ रहे हैं खाज खुजली और त्वचा रोग , बचने के लिए अभी जान लें
Health Tips Health News Hindi News Subscribe Us to stay Healthy skin problems आजकल खाज खुजली और तवचा रोग व बीमारियाँ बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं| हर 10 में 4 लोग इसी समस्या से जूझ रहे हैं | किसी को त्वचा रोग है तो किसी को खाज खुजली या दाद की समस्या है | लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं की ये समस्याएँ हमारी अपनी ही गलतियों की वजय से हो रही हैं | आज हम आपको बताएंगे की ये समस्याएँ आखिर क्यों इतनी बढ़ गई हैं और हम लोग कैसे अपना बचाव कर सकते हैं | हम लोग शुद्ध भोंजन खाने पर तो ध्यान देते हैं लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है की किस पदार्थ के साथ क्या खाना चाहिए ? दूध के साथ अंडा खाने से सेहत अच्छी होती है लेकिन क्या अपने यह जानने की कोसिस की है की दूध के साथ हम ऐसा क्या खा रहे हैं जिस से की हमारी सेहत खराब हो रही है ? अगर आप दूध के साथ या दूध पीने के एक घंटे के अन्दर , पहले या बाद में प्याज का सेवन करते हैं तो आप त्वचा रोग , खाज खुजली , दाद और फंगस जैसी भयंकर बीमारियों को बुलावा दे रहे हैं | प्याज खाने के एक घंटे बाद तक अगर आप दूध का सेवन कर
ऐसे पुरुष की पत्नी उसे छोड़कर पराए मर्द से प्यार करती हैं, शुक्राचार्य नीति
शु क्राचार्य वैसे तो दानवों के गुरु थे लेकिन वो बहुत बड़े ज्ञानी और विद्वान थे । उन्होंने सभी को जीवन जीने मेँ सहायक बहुत सी ऐसी नीतियाँ बताई हैं जो इस दुनिया मेँ सबसे ज्यादा सटीक और सही बताई गई हैं । उनके द्वारा बताई गई नीतियों का सम्मान देवता भी करते थे । उन्होंने अपनी नीतियों मेँ एक सेवक से लेकर एक राजा तक के लिए नीतियों की रचना की है जिनका पालन करके सभी खुश और अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं । आज हम आपको उनके द्वारा बताए हुए ऐसे पुरुषों के बारे मेँ बताएंगे जिनकी पत्नी उनका त्याग करके पराए मर्दों से प्यार करती हैं । इस जानकारी को पाकर आप अपने आपको अवश्य बदलें और अपनी पत्नी को गलत रास्ते पर जाने से रोके रखें जिससे आपका जीवन खुशियों भरा रहे। शुक्राचार्य जी ने बताया है की चरित्रहीन दुष्ट महिला के अलावा अगर कोई चरित्रवान महिला गलत रास्ते पर जाती है तो कहीं न कहीं पति की भी गलती होती है । एक महिला के जीवन मेँ उसके पति का व्यवहार बहुत अहमियत रखता है । चलीए जानते हैं कौन से हैं वो पुरुष जिनकी पत्नी उनसे विमुख हो जाती हैं । अत्यंत क्रोधी पुरुष :- अगर किसी महिला का पति बहुत क्रोध करने व
स्टूडियो को लेकर बिच सड़क कपडे उतारने वाली एक्ट्रेस श्री रेड्डी का बड़ा खुलासा
तेलगु फिल्म की एक्ट्रेस श्री रेड्डी जिन्होंने कुछ दिन पहले काउंसलिंग काउच के विरोध में बीच सड़क पर अपने कपडे उतार दिए थे, उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है | उन्होंने बताया की एक बड़े प्रोडूसर का बेटा मुझे स्टूडियो में बुलाता था, मैं सिर्फ ये कहकर आती थी की सिर्फ बात करने आउंगी लेकिन मेरे आने पर वह दबाव बानकर मेरे साथ सेक्स को अंजाम देता था| स्टूडियो एक सरकारी स्टूडियो है जिसे वह रेड रूम की तरेह अपनी अय्यासियों को पुरी करने के लिए इस्तेमाल कर रहा है | ऐसे व्यक्ति को स्टूडियो क्यों दिया गया है ? स्टूडियो का इस्तेमाल सेक्स करने के लिए किया जा रहा है, यहाँ पर बिना इजाजत के किसी का भी अन्दर आना मना है इसलिए यह सेक्स करने के लिए सबसे सुरक्षित जगह है | इस तरह श्री रेड्डी ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया है | उनके अनुसार स्टूडियो सेक्स करने के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं | श्री रेड्डी का कहना है की लोकल कलाकारों को प्रतिभा दिखाने का कोई भी मौका नहीं दिया जा रहा है | आपको बता दें की इसी के विरोध में उन्होंने बिच सड़क पर अपने कपडे उतारे थे जो की उन्हें बाद में बहुत महंगा पडा था | ऐसा करना एक अपराध होता है और इ
आज की पहेली (quiz of the day)
हैल्लो दोस्तों ! आज की ये पहेली ख़ास है , क्योंकि ज्यादातर लोग पहली बार इसका गलत जवाब ही देते हैं , यही नहीं दूसरी और तीसरी बार भी लोग गलत जवाब देते हैं और गलत जवाब देने के बाद उन्हें पता चलता है की कितनी आसान है ये पहेली ! तो आपने अपना उत्तर सोच लिया ? चलिए अब जानते हैं आखिर इसका उत्तर क्या है ? ऊपर हैं तीन तरबूज, जिनकी किमत है 30 यानी एक तरबूज की कीमत हुई 10 उसके नीचे हैं एक तरबूज और दो अनानास जिनकी कीमत है 20 एक तरबूज की कीमत थी 10 , यानी इसमें दो अनानास की कीमत है 10 अब एक अनानास की कीमत हुई 5 उसके नीचे हैं, एक अनानास और चार केले ध्यान से देखिये चार केले हैं अब , एक अनानास की कीमत थी 5 यानी चार केलों की कीमत है 4 अब एक केले की कीमत हुई 1 अब अनानास + केला X तरबूज =? यानी 5+1 X 10 = ? 60? गलत जवाब ! क्योंकि पहले गुणा खुलती है और उसके बाद में जमा तो इसका उत्तर होगा 15! 5+1X10 5+10 15 उत्तर ! दोस्तों अगर आपको यह पहेली मजेदार लगी हो तो प्लीज शेयर जरूर करें ! और ऎसी ही और पहेलियों के लिए हमे
कोरोना वायरस के लक्षण दिखें तो तुरंत इन बातों पर ध्यान दें
जैसा की आप जानते हैं की करोना वायरस पूरी दुनिया मेँ तेजी से फ़ाइल रहा है और इसका कोई उपचार भी नहीं है लेकिन फिर भी कुछ करोना वायरस की चपेट मेँ आए हुए मरीज इस से राहत पाने मेँ सफल हुए हैं । अगर आपको अपने शरीर मेँ करोना वायरस के लक्षण दिखाई दें तो आपको नीचे दी गई बातों पर ध्यान देने की जरूरत है :- करोना वायरस होने के लक्षण यहाँ क्लिक करके जाने ज्यादा से ज्यादा पानी पी जिए और ज्यादा से ज्यादा तरल ली जीए । अच्छी नींद लें , आराम करें । अपने शरीर को गर्म रखें । कमरे मेँ गर्म हीटर आदि की सहायता से कमरे को गर्म रखें । नजदीकी हॉस्पीटल मेँ अपनी जांच कराएं और दावा लें । नारियल पानी पियें ताकि आपके शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़े । इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें !
पति से कहासुनी (रिस्तों को समझाती एक आपबीती सच्ची कहानी )
मेरे पति से थोड़ी कहासुनी हो गई थी । हालांकि गलती मेरी थी, मैंने उनकी माँ जी से तमीज से बात नहीं की जिसका अब मुझे ऐहशास है की मैं ही गलत थी । लेकिन माँ - बाप की लाड़ली थी न, इसीलिए वहाँ भी अपनी अकड़ चला रही थी, माँ जी बहुत अच्छी थीं उन्होंने तो मुझे माफ भी कर दिया था और कुछ कहा भी नहीं था लेकिन मेरे पति से वो सब बर्दाश्त नहीं हुआ । माँ जी हमेशा बिना माफी मांगे ही मुझे माफ कर दिया करती थी लेकिन मेरे पति को मेरा उनकी माँ से बतमीजी से बात करना बिल्कुल पसंद नहीं था और उसी कारण एक दिन झगड़ा हो गया । मुझे गुस्सा इसलिए आया था की माँ जी ने तो हमेशा की तरहा उस दिन भी मुझे बिना माफी मांगे ही माफ कर दिया था लेकिन मेरे पति अंकित तो जिद पर अड़े थे की मैं उनकी माँ से माफी मांगु। मैं बहुत जिद्दी थी , आज भी हूँ , माफी नहीं मांगी, अपने भाई को फोन कर दिया और अपने पिता के घर चली आई । ज्यादा कुछ नहीं बस छोटी -सी कहासुनी थी लेकिन जब मेरी माँ ने मेरी आँखों मेँ आँसू देखे तो उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने बिना पूरी बात पिता जी को बताए अंकित को फोन लगा कर काफी भला - बुरा कह दिया । जब पापा आए तो तो उन्होंने सारी
ऐसे करें चरित्रहीन महिला की पहचान , चाणक्य नीति
दो स्तों चाणक्य और चाणक्य द्वारा लिखी गई पुस्तक चाणक्य नीति के बारे मेँ कौन नहीं जानता । चाणक्य एक महान विद्वान हुए हैं जिन्होंने अपनी पुस्तक चाणक्य नीति के माध्यम से लोगों को एक सफल जीवन जीने के बारे मेँ बताया है । चाणक्य नीति का मुख्य उद्देशय मानव जीवन की व्यावहारिक शिक्षा देना है । आज हम बात करेंगे की एक महिला के चरित्र के बारे मेँ कैसे जाने की वह किस प्रकार का चरित्र ग्रहण करती है । एक अच्छे चरित्र वाले इंसान के साथ रहकर आप हमेशा इज्जत पाते हैं और अपने जीवन को रोशन करते हैं वहीं अगर आपकी संगत मेँ कोई ऐसा आ जाए जिसका चरित्र अच्छा नहीं हो तो उसके साथ - साथ आपको भी लज्जा का सामना करना पड़ता है और आप भी अपनी इज्जत गंवा देते हैं । इसलिए अपना चरित्र हमेशा पवित्र रखें और संगत भी अच्छे चरित्र वाले लोगों से ही रखें । हि न्दू धर्म के ग्रंथ मनु श्रुति के अनुसार महिलाओं को कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है जिससे उनकी पवित्रता बनी रहे और समाज मेँ उनकी इज्जत भी बनी रहे । अगर किसी महिला का चरित्र गिर जाए तो ऐसी महिला की समाज मेँ काफी निंदा होती है , अपमान होता है । एक चरित्रहीन महिला पशुओं