सलमान खान की जेल होने पर बोले शारूख खान

salman khan jail
शारुख खान 
सलमान खान को कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है | काला हिरन शिकार केश में सलमान खान दोषी पाए गए हैं और उन्हें जेल भेज दिया गया है |
सलमान खान के वकील ने कोर्ट से अधिकतम 2 साल की सजा की मांग की थी लेकिन सरकारी वकील ने 6 साल की सजा की मांग की थी |
कोर्ट के फैसले में उन्हें 5 साल की सजा सुनाई गयी है |  सजा होने के बाद से ही अलग अलग अभिनेताओं और बॉलीवुड स्टार्स की प्रिक्रियाए आ रही हैं |
सूत्रों से खबर आ रही है की कोर्ट के इस फैसले पर शारुख खान ने भी अपने विचार रखते हुए कहा की "वो कोर्ट के इस फैसले का आदर करते हैं , सलमान दोषी था या नहीं इसका फैसला कोर्ट को ही करना था | उन्होंने आगे बोलते हुए कहा की अगर सलमान दोषी पाए गए हैं तो उन्हें कम से कम सजा मिले जिसकी वो कामना करते हैं !

प्लीज कोमेंट में अपने विचार जरूर रखें !

आपको क्या लगता है दोस्तों ? सलमान खान को दोषी पाया गया है तो उन्हें सजा होनी चाहिए या नहीं ? - हमें कोमेंट करके जरूर बताएं  और अगर आपको यह खबर पसंद आई तो प्लीज शेयर जरूर करें !

क्या उन्हें सजा नहीं मिलनी चाहिए जो लोग आम गरीब जनता का पैसा खा कर भाग रहे हैं ?
क्या उनको सजा नहीं होनी चाहिए जो PACL जैसी कंपनी के निवेश धन पर अपनी काली निगाहें गडाए हुए हैं जो की गरीब जनता के खून पसीने की कमाई है ?

Trending

इस गेम मेँ कमा रहे हैं लाखों ,क्या आपने ट्राइ किया ?

वह कौन सी चीज है जिसे हम खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खाते नहीं हैं ? (Quiz)

लाल गाय लकड़ी खाए .. (आज की मजेदार पहेली )

मुंह फूलाये बैठी थी - यह सच्ची कहानी आपके दिल को छू जाएगी

तालाब की ओर.... दिमाग घुमाने वाली आज की पहेली

हर पत्नी अपने पति से छुपाती है ये पांच बातें

एक मंजिला है घर मेरा , उसमें रखा .. (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

ये खाने से बढ़ रहे हैं खाज खुजली और त्वचा रोग , बचने के लिए अभी जान लें

पत्नी को पहला थप्पड़ : Short Hindi Story

कौन - सी चीज है जो गर्मी हो या ठंड .... (आज की मजेदार पहेली )