सलमान खान की जेल होने पर बोले शारूख खान

salman khan jail
शारुख खान 
सलमान खान को कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है | काला हिरन शिकार केश में सलमान खान दोषी पाए गए हैं और उन्हें जेल भेज दिया गया है |
सलमान खान के वकील ने कोर्ट से अधिकतम 2 साल की सजा की मांग की थी लेकिन सरकारी वकील ने 6 साल की सजा की मांग की थी |
कोर्ट के फैसले में उन्हें 5 साल की सजा सुनाई गयी है |  सजा होने के बाद से ही अलग अलग अभिनेताओं और बॉलीवुड स्टार्स की प्रिक्रियाए आ रही हैं |
सूत्रों से खबर आ रही है की कोर्ट के इस फैसले पर शारुख खान ने भी अपने विचार रखते हुए कहा की "वो कोर्ट के इस फैसले का आदर करते हैं , सलमान दोषी था या नहीं इसका फैसला कोर्ट को ही करना था | उन्होंने आगे बोलते हुए कहा की अगर सलमान दोषी पाए गए हैं तो उन्हें कम से कम सजा मिले जिसकी वो कामना करते हैं !

प्लीज कोमेंट में अपने विचार जरूर रखें !

आपको क्या लगता है दोस्तों ? सलमान खान को दोषी पाया गया है तो उन्हें सजा होनी चाहिए या नहीं ? - हमें कोमेंट करके जरूर बताएं  और अगर आपको यह खबर पसंद आई तो प्लीज शेयर जरूर करें !

क्या उन्हें सजा नहीं मिलनी चाहिए जो लोग आम गरीब जनता का पैसा खा कर भाग रहे हैं ?
क्या उनको सजा नहीं होनी चाहिए जो PACL जैसी कंपनी के निवेश धन पर अपनी काली निगाहें गडाए हुए हैं जो की गरीब जनता के खून पसीने की कमाई है ?

Trending

एक मंजिला है घर मेरा , उसमें रखा .. (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

तालाब की ओर.... दिमाग घुमाने वाली आज की पहेली

लाल गाय लकड़ी खाए .. (आज की मजेदार पहेली )

एक घर मेँ चार बहनें ... (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

कागज का घोडा .. (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

जब एक आदमी की पत्नी हुई लापता (Joke of the day )

कौन - सी चीज है जो गर्मी हो या ठंड .... (आज की मजेदार पहेली )

आज की पहेली (quiz of the day)

वह कौन सी चीज है जिसे हम खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खाते नहीं हैं ? (Quiz)

सुहागन महिला को कभी नहीं पहननी चाहिए ये चीजे