PUBG गेम सहित 118 मोबाईल एप को भारत ने किया बैन

 भारत चीन के बीच चल रहे लद्दाख तनाव के चलते भारतीय सुरक्षा संगठनों ने 118 और मोबाईल ऐप को किया बैन । 


किसी के लिए यह अच्छी खबर है तो किसी के लिए बुरी लेकिन भारत सुरक्षा संगठनों की माने तो PUBG जैसी सभी बैन की गई मोबैले ऐप भारतीय सुरक्षा को खतरे मेँ डाल रही थी इसीलिए इन सभी ऐप को आज 2 सिम्बर 2020 को भारत मेँ बैन कर दिया गया है । आपको बता दें की पहले राउंड मेँ TikTok जैसी बड़ी ऐप सहित 59 ऐप को भारत मेँ बैन किया गया था लेकिन इस बार उस से भी बड़ा कदम भारत ने उठाया है ।  जी हाँ pubg , wechat आदि ऐप सहित 118 मोबाईल ऐप को भारत मेँ बैन कर दिया गया है । आपको बता दें की भारत मेँ PUBG के लगभग 33 मिलियन सक्रिय उपभोगता हैं जो अब भारत मेँ PUBG को नहीं खेल पाएंगे । The ministry of electronics and information technology को लगातार बहुत सी मोबाईल ऐप के गलत इस्तेमाल की सिकायतें आ रहीं थी और साथ मेँ यह भी देखा गया की भारतीय उपभोगताओं की details भारत से बाहर सांझा की जा रही थीं जो की सुरक्षा ले नजरिए से बेहद आपत्तिजनक था । इसीलिए यह फैसला लिया गया और भारत से  इन ऐप को बैन कर दिया । 

आपको यह जानकारी कैसी लागि इस फैसले से आप खुश हैं या नहीं आपकी प्रतिक्रिया कॉमेंट बॉक्स मेँ जरूर दें ! 




Trending

एक मंजिला है घर मेरा , उसमें रखा .. (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

तालाब की ओर.... दिमाग घुमाने वाली आज की पहेली

एक घर मेँ चार बहनें ... (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

कागज का घोडा .. (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

लाल गाय लकड़ी खाए .. (आज की मजेदार पहेली )

कौन - सी चीज है जो गर्मी हो या ठंड .... (आज की मजेदार पहेली )

जब एक आदमी की पत्नी हुई लापता (Joke of the day )

वह कौन सी चीज है जिसे हम खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खाते नहीं हैं ? (Quiz)

आज की पहेली (quiz of the day)

पत्नी को पहला थप्पड़ : Short Hindi Story